पुष्पा फिल्म से प्रेरित होकर लाल चंदन के पौधे लगाने वाला जांजगीर का किसान.
रिपोर्ट : लंकेश्वर यादव
जांजगीर-चांपा. साउथ की सुपर हिट मूवी पुष्पा में हीरो को लाल चंदन की तस्करी करते देख छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक किसान को लाल चंदन की खेती करने का अनोखा आइडिया आया. उन्होंने मूवी देखते-देखते ही ठान लिया कि वह अब किसी तरह लाल चंदन के पौधे अपने खेतों में लगाएंगे. फिर क्या, बलौदा से लगे ग्राम करहीडीह के किसान अरुण रात्रे आंध्र प्रदेश पहुंच गए. यहां से लाल चंदन के 1500 पौधे खरीदकर ले आए. सामान्य फसल लेने की बजाय लाल चंदन के पौधों को खेतों में रोप दिया.
जिले के बलौदा ब्लॉक के गांव करहीडीह के युवा किसान अरुण ने दो एकड़ में लाल चंदन के 1500 पौधे लगाए हैं. उनके मुताबिक 17 साल बाद इनसे उन्हें करोड़ों का फायदा होगा. युवा किसान न सिर्फ खेती से अपना भविष्य बना रहे हैं बल्कि इलाके के दूसरे किसानों को भी इस तरह की खेती करने को जागरूक कर रहे हैं.
चंदन के एक पौधे को पेड़ बनने में 20 साल का समय लगता है. एक एकड़ में 500 पौधे लगाए जा सकते हैं. पौधे लगाने से लेकर इसकी 20 साल तक देखभाल का खर्च 4 लाख रुपये आता है. चंदन की छाल औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं. छाल व चंदन के तेल का प्रयोग कई तरह के सौंदर्य उत्पाद व औषधियों में किया जाता है. लाल चंदन की लकड़ी से फर्नीचर भी बनाए जाते हैं. पूजा में इसका विशेष महत्व है. चंदन की लकड़ी भारतीय बाजार में 10-15 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisagrh news, South Indian Movies