होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Chhattisgarh: करंट की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत, शादी से पहले घर से निकली अर्थी

Chhattisgarh: करंट की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत, शादी से पहले घर से निकली अर्थी

हादसे के समय की फोटो 

हादसे के समय की फोटो 

Janjgir-Champa News: एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसरा रहा,ल. इधर गांव में युवकों की शव आने क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- लखेश्वर यादव

जांजगीर-चांपा. जिले के बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में सीसी रोड निर्माण के दौरान करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा तब हुआ जब मजदूर काम खत्म कर मिक्सर मशीन को वापस ले जा रहे थे. मशीन का ऊपरी हिस्सा 11 केवी लाइन तार के संपर्क में आया और करंट लगने से मजदूर बुरी तरह से झुलस गए.

बाराद्वार थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खम्हरिया में मंगल भवन के पास पंचायत सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा था. रविवार को काम खत्म करने के बाद मजदूर मिक्सर लिफ्ट मशीन को धकेलते हुए ले जा रहे थे. उसी बीच मिक्सर मशीन का ऊपरी हिस्सा 11 केवी लाइन तार की चपेट में आ गया और मशीन को धकेल रहे राजकुमार सेवक, प्रेमलाल महिलांगे, अजय सिंह सिदार, नागेन्द्र सिंह, परूराम झुलस गए. सभी मजदूरों को इलाज के लिए चांपा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन चांपा हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही घायल राजकुमार सेवक, प्रेमलाल महिलांगे, अजय सिंह सिदार सहित 3 मजदूरों की मौत हो गई हैं. गंभीर रूप से घायल 2 मजदूर नागेन्द्र सिंह व परूराम का इलाज चांपा एनकेएच हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

शादी की चल रही थी तैयारी
मृतक अजय सिंह सिदार की सगाई हो चुकी थी. उसकी शादी नौ दिन बाद 4 अप्रैल को भोथिया में होनी थी. इधर परिवार के लोग अजय सिंह की शादी की तैयारी में जुटे थे. परिवार सहित पूरे गांव में उसके शादी का कार्ड भी बट चुका था, लेकिन इसी बीच अचानक करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. इसी तरह मृतक प्रेम लाल महिलांगे की 26 मार्च को सगाई थी, लेकिन हादसे में दोनों युवक की शादी के पहले ही मौत हो गई.

राजकुमार सेवक की शादी हो चुकी है. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इस हादसे से तीनों मासूम बच्चों के ऊपर से अब पिता का साया उठ गया. इस संबंध में बाराद्वार थाना प्रभारी राजेश पटेल का कहना है कि खम्हरिया में काम के दौरान करंट से पांच मजदूरों के घायल होने की जानकारी मिली है. सभी घायलों को इलाज के लिए चांपा हॉस्पिटल भेजा गया था. चांपा थाना से मर्ग डायरी आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गांव में छाया मातम
दुर्घटना में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई. एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसरा रहा,ल. इधर गांव में युवकों की शव आने की खबर मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों ने उन्हें नम आंखों अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा. घर के कमाऊ बेटों की मौत हो जाने पर परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Tags: Chhattisgarh government, Chhattisgarh news, Chhattisgarh police, Electricity Department, Marriage news, Wedding Function

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें