दादी की हत्या कर रातभर लाश के पास बैठा रहा पोता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के बाद रातभर दादी की लाश के पास बैठा रहा पोता.
फिलहाल पुलिस(Police) ने आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: August 17, 2019, 2:08 PM IST
बाप और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद (Dispute) हो रहा था. दादी (Grandmother) ने पोते (Grandson) को झगड़ने नहीं करने को कहा. पोते को ये नसीहत इतनी नागवार गुजरी की उसने अपने दादी की हत्या (Murder) कर दी. ये पूरा घटना जशपुर (Jashpur) के बगीचा थाना क्षेत्र की है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या की है. हत्या करने के बाद रात भर को अपनी दादी की लाश(Dead body) के पास बैठा रहा. फिलहाल पुलिस(Police) ने आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
अक्सर होता था झगड़ा:
बगीचा (Bagicha) थाना क्षेत्र के घुघरी में आरोपी रामनाथ अपने पिता और चाचा से जमीन को लेकर अक्सर विवाद किया करता था. शुक्रवार (Friday) को भी वो शराब पीकर आया और पिता-चाचा से जमीन को लेकर विवाद कर रहा था. इसी दौरान उसकी बुजुर्ग दादी शनियारो बाई ने उसे विवाद करने से मना किया. इसके बाद विवाद शांत हुआ और उसके पिता और चाचा वहां से चले गए.
दादी की समझाइश पोते को नहीं आई रास:
मिली जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर बाद जब उसकी दादी ने उसे दोबारा विवाद ना करने की समझाइश दी तो आरोपी रामनाथ गुस्से में आ गया और पास ही रखी कुल्हाड़ी से अपनी दादी पर हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी रात भर शव के पास ही बैठा रहा. सुबह उसने खुद मामले की जानकारी अपनी पत्नी और परिजनों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ सरकार ने इस खास वर्ग को दिया आरक्षण का गिफ्ट, विपक्ष ने बताया राजनीतिक लाभ का खेल
पद्मश्री दामोदर गणेश बापट का निधन, कुष्ठ पीड़ितों की सेवा में समर्पित किया था पूरा जीवन
अक्सर होता था झगड़ा:
बगीचा (Bagicha) थाना क्षेत्र के घुघरी में आरोपी रामनाथ अपने पिता और चाचा से जमीन को लेकर अक्सर विवाद किया करता था. शुक्रवार (Friday) को भी वो शराब पीकर आया और पिता-चाचा से जमीन को लेकर विवाद कर रहा था. इसी दौरान उसकी बुजुर्ग दादी शनियारो बाई ने उसे विवाद करने से मना किया. इसके बाद विवाद शांत हुआ और उसके पिता और चाचा वहां से चले गए.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर बाद जब उसकी दादी ने उसे दोबारा विवाद ना करने की समझाइश दी तो आरोपी रामनाथ गुस्से में आ गया और पास ही रखी कुल्हाड़ी से अपनी दादी पर हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी रात भर शव के पास ही बैठा रहा. सुबह उसने खुद मामले की जानकारी अपनी पत्नी और परिजनों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ सरकार ने इस खास वर्ग को दिया आरक्षण का गिफ्ट, विपक्ष ने बताया राजनीतिक लाभ का खेल
पद्मश्री दामोदर गणेश बापट का निधन, कुष्ठ पीड़ितों की सेवा में समर्पित किया था पूरा जीवन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जशपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: August 17, 2019, 12:34 PM IST