जिले में दंतैल हाथी ने एक महिला की जान ले ली है. महिला बुधवार रात अपने घर पर सो रही थी. इसी दौरान हाथी ने महिला पर हमला किया. हाथी ने बेहरमी से पट-पटक कर महिला की जान ले ली. घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा लेकिन अधिकारियों को परिजनों के गुस्से का सामने करना पड़ा. नाराज परिजन और ग्रामीणों ने वन कर्मचारियों को खरी-खोटी सुना दी. नारायणपुर वन परिक्षेत्र का ये पूरा मामला है.
पूरा मामला नारायणपुर वन परिक्षेत्र के रमसमा का मामला. मृत महिला का नाम सिलबिन्ना टोप्पो बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात महिला अपने पर सो रही थी. इसी दौरान देर रात दंतैल हाथी ने घर का दरवाजा तोड़कर महिला पर हमला कर दिया. हाथी के हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. लेकिन कर्मचारियों को परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश का करना पड़ा सामना. परिजन, ग्रामीणों के वन कर्मचारियों की अच्छी खासी बहस हो गई. फिलहाल परिजनों को वन विभाग ने सहायता राशि दे दी है. वहीं ग्रामीणों ने हाथी की समस्या से निजात दिलाने की मांग भी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 04, 2019, 10:06 IST