जिले में हाथियों ने फिर एक शख्स की जान ले ली है. हाथी के हमले से जिस व्यक्ति की जान गई वो रिटायर्ड जवान था. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान हाथियों ने रिटायर्ड जवान पर हमला कर दिया. हाथियों ने बुजुर्ग को बेरहमी से कुचल दिया. बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हाथियों से कई इलाकों में ग्रामीण रतजगा करने को भी मजबूर हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक भोजन की तलाश में हाथी कभी मकान तोड़ रहे हैं तो कई इलाकों में लोगों की जान ले ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय वृद्ध रिटायर्ड बीएसएफ जवान अगस्तुस तिर्की मंगलवार रात अपने ससुराल पक्ष के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान वृद्ध जवान का सामना हाथियों से हो गया. अचानक दंतैल हाथी ने सूंड से पटक पटक कर जवान की जान ले ली. वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मामला वन परीक्षेत्र तपकरा ग्राम पंचायत लठबोरा के ग्राम दबकला का है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण को हाथी के आने का अंदाजा भी नहीं हुए और हाथियों ने अचानक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. वहीं तपकरा रेंजर अभिनव केसरवानी की मानें तो एक अकेला हाथी ओडिशा राज्य की सीमा से इधर आ गया जिसकी जानकारी विभाग को नहीं हो पाई थी. घटना ओडिशा सीमा से सटे गांव के रास्ते की है. इस घटना में वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की अंतरिम सहायता राशि दे दी है और मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 29, 2019, 14:31 IST