रायपुर. छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर आई है. एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पिछले कुछ महीनों से कभी कोयला ढुलाई, तो कभी मेंटेनेंस और छात्र आंदोलन की वजह से ट्रेनें रद्द की जा रही है. इस बार नागपुर रेलमंडल के राजनांदगांव-कलमना के बीच इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से एक बार फिर से 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं.
जिसका असर आने वाले 4 दिनों तक दिखाई देगा. अब तक इस जोन में रद्द ट्रेनों की संख्या 53 हो चुकी है. इस वक्त टिकिटों की बुकिंग कन्फर्म होने के बावजूद मुसाफिरों के मन में इस बात की आशंका रहती है कि कहीं उनकी ट्रेन रद्द ना हो जाए. क्योंकि अचानक रेलवे द्वारा कोई भी ट्रेन, कभी भी रद्द कर दी जा रही है. जिससे भारतीय रेलवे से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है. आंदोलन की वजह से ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.
रद्द होने वाली गाडियां –
1- दिनांक 3 से 6 जुलाई तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.
2- दिनांक 03 से 06 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.
3- दिनांक 03 से 06 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.
4- दिनांक 03 से 06 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
5- दिनांक 4 से 6 जुलाई तक रायगढ़ चलने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6- दिनांक 3 से 5 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया -रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7- दिनांक 03 से 05 जुलाई,तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8- दिनांक 03 से 05 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9- दिनांक 03 से 05 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10- दिनांक 04 से 06 जुलाई तक को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11- दिनांक 02 से 05 जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12- दिनांक 04 से 07 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13- दिनांक 04 जुलाई को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14- दिनांक 05 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15- दिनांक 3 जुलाई को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पुरी -सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16- दिनांक 5 जुलाई को सूरत से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22828 सूरत -पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17- दिनांक 3 जुलाई को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
18- दिनांक 5 जुलाई को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-
1- दिनांक 03 से 05 जुलाई, तक बरौनी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन में ही समाप्त कर दिया जाएगा.
2- दिनांक 3 से 5 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के स्थान पर दुर्ग से चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news