होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Bilaspur News: सरकारी जमीन में चल रही थी खुदाई, तभी मिली ऐसी मूर्तियां की उड़ गए सबके होश!

Bilaspur News: सरकारी जमीन में चल रही थी खुदाई, तभी मिली ऐसी मूर्तियां की उड़ गए सबके होश!

खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्तियां

खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्तियां

रतनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में सरकारी जमीन पर खेती के लिए खुदाई के दौरान कलचुरी काल की प्राचीन मूर्तियां मिली है ...अधिक पढ़ें

 रिपोर्ट- सौरभ तिवारी
बिलासपुर. जिले के रतनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में सरकारी जमीन पर खेती के लिए खुदाई के दौरान कलचुरी काल की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं. अचानक मूर्तियां देखकर ग्रामीणों ने खुदाई रुकवाई. अब मूर्तियां की जांच के लिए टीम पोड़ी पहुंचेगी. ज़िला पुरातत्व अधिकारी डीएस ध्रुव ने बताया कि पोड़ी में खुदाई के दौरान प्राचीन काल की मूर्तियां मिलने की जानकारी सोमवार देर रात मिली. इसकी सूचना रायपुर मुख्यालय को दी गई और जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. वहां से टीम बुधवार 29 मार्च को जांच करने पोड़ी पहुंचेगी.

गांव में रहने वाले एक शिक्षक द्वारा सोमवार को सरकारी जमीन पर खेती के लिए जेसीबी से खुदाई का काम शुरू किया गया था. इस दौरान जमीन से आमलक, नंदी, उपासक, राजपुरुष, स्थापत्य खण्ड, योनिपीठ, परनाला बनी मूर्तियां निकली. इसे देखकर ग्रामीणों ने खुदाई रोकवाई. मूर्तियां देख सभी ग्रामीण उत्साहित और अचंभित हो गए.

स्थानीय पत्थरों से बनी है मूर्तियां
प्राचीन मूर्तियों को देखने पर पता चला कि इनका निर्माण स्थानीय पत्थरों से किया गया है. स्थापत्य कला के अनुसार ये लेट कलचुरी काल का प्रथम दृष्टया लग रहा है और मूर्तियां शिवमंदिर के अवशेष हैं. कलचुरी शैवधर्म को मानते थे. 12-16 शताब्दी तक का काल कलचुरी राजवंश का इतिहास खोया हुआ माना जाता है.

Tags: Bilaspur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें