खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्तियां
रिपोर्ट- सौरभ तिवारी
बिलासपुर. जिले के रतनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में सरकारी जमीन पर खेती के लिए खुदाई के दौरान कलचुरी काल की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं. अचानक मूर्तियां देखकर ग्रामीणों ने खुदाई रुकवाई. अब मूर्तियां की जांच के लिए टीम पोड़ी पहुंचेगी. ज़िला पुरातत्व अधिकारी डीएस ध्रुव ने बताया कि पोड़ी में खुदाई के दौरान प्राचीन काल की मूर्तियां मिलने की जानकारी सोमवार देर रात मिली. इसकी सूचना रायपुर मुख्यालय को दी गई और जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. वहां से टीम बुधवार 29 मार्च को जांच करने पोड़ी पहुंचेगी.
गांव में रहने वाले एक शिक्षक द्वारा सोमवार को सरकारी जमीन पर खेती के लिए जेसीबी से खुदाई का काम शुरू किया गया था. इस दौरान जमीन से आमलक, नंदी, उपासक, राजपुरुष, स्थापत्य खण्ड, योनिपीठ, परनाला बनी मूर्तियां निकली. इसे देखकर ग्रामीणों ने खुदाई रोकवाई. मूर्तियां देख सभी ग्रामीण उत्साहित और अचंभित हो गए.
स्थानीय पत्थरों से बनी है मूर्तियां
प्राचीन मूर्तियों को देखने पर पता चला कि इनका निर्माण स्थानीय पत्थरों से किया गया है. स्थापत्य कला के अनुसार ये लेट कलचुरी काल का प्रथम दृष्टया लग रहा है और मूर्तियां शिवमंदिर के अवशेष हैं. कलचुरी शैवधर्म को मानते थे. 12-16 शताब्दी तक का काल कलचुरी राजवंश का इतिहास खोया हुआ माना जाता है.
.
Tags: Bilaspur news
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार