ईव्हीएम मशीन को लेकर चला रहे जागरुकता अभियान

प्रतीकात्मक चित्र
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ईव्हीएम में मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: September 5, 2018, 5:44 PM IST
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ईव्हीएम से मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों को ईव्हीएम के साथ नए वीवीपीएटी की भी जानकारी दी जा रही है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान जिस प्रत्याशी को मतदाता वोट करेगा, उसकी वोटिंग पर्ची सात सेकेंड तक वीवीपीएटी में दिखेगी. जिससे वह आश्वस्त हो सकेगा, उसने जिसे वोट किया है वो सही है.
हांलाकि पर्ची मशीन में ही रहेगी, बाहर नहीं निकलेगी. चुनाव में प्रयोग होने वाले कुल मशीनों के पांच प्रतिशत प्रदर्शन के लिए रखी गई हैं. जिसे कलेक्टर कार्यालय के साथ ही पंचायत भवन, मतदान केन्द्र में प्रदर्शित किया जा रहा है. मास्टर ट्रेनर अादित्य श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन को लेकर जागरूक किया जा रहा है. उन्हें तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी जा रही है. ताकि मतदान के समय उनके मन में किसी तरह की शंका न रहे. बता दें कि विपक्षी दल ईव्हीएम से मतदान कराने का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है फिर से बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराए जाने चाहिए.
हांलाकि पर्ची मशीन में ही रहेगी, बाहर नहीं निकलेगी. चुनाव में प्रयोग होने वाले कुल मशीनों के पांच प्रतिशत प्रदर्शन के लिए रखी गई हैं. जिसे कलेक्टर कार्यालय के साथ ही पंचायत भवन, मतदान केन्द्र में प्रदर्शित किया जा रहा है. मास्टर ट्रेनर अादित्य श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन को लेकर जागरूक किया जा रहा है. उन्हें तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी जा रही है. ताकि मतदान के समय उनके मन में किसी तरह की शंका न रहे. बता दें कि विपक्षी दल ईव्हीएम से मतदान कराने का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है फिर से बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराए जाने चाहिए.