सरपंच-सचिव की मनमानी को लेकर कलेक्टर से शिकायत

कलेक्टोरेट में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण.
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार को ग्रामीणों ने पड़की ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव की मनमानी को लेकर कलेक्टर से शिकायत की.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: June 25, 2018, 6:26 PM IST
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार को ग्रामीणों ने पड़की ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव की मनमानी को लेकर कलेक्टर से शिकायत की. मामला पंडरिया जनपद पंचायत का है. जहां ग्राम पंचायत पड़की के साथ ही आश्रित ग्राम पीपरखूंटी के ग्रामीण कलेक्टर अवनीश शरण से मिलकर शिकायत की.
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच-सचिव कभी बैठक नहीं करते. वृद्वावस्था पेंशन, शौचालय की राशि, पीएम आवास सहित कई योजनाओं की कोई जानकारी नहीं दी जाती. इसके अलवा स्वीकृति के बाद भी पूरी राशि नहीं देने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की.
कलेक्टर अवनीश शरण ने भी मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई के आश्वासन ग्रामीणों को दिए हैं. शिकायतकर्ता सरोजनी बाई ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने 15 सूत्रीय मांगों की सूची कलेक्टर को सौंपी है.
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच-सचिव कभी बैठक नहीं करते. वृद्वावस्था पेंशन, शौचालय की राशि, पीएम आवास सहित कई योजनाओं की कोई जानकारी नहीं दी जाती. इसके अलवा स्वीकृति के बाद भी पूरी राशि नहीं देने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की.
कलेक्टर अवनीश शरण ने भी मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई के आश्वासन ग्रामीणों को दिए हैं. शिकायतकर्ता सरोजनी बाई ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने 15 सूत्रीय मांगों की सूची कलेक्टर को सौंपी है.