कवर्धा: जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

युवक ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक फोटो)
परिजनों ने मृतक के ससुराल वालों पर जेल के अधिकारी,कर्मचारी के साथ मिलकर हत्या करवाने का आरोप लगाए है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: October 23, 2018, 12:23 PM IST
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत का मामला सामने आया है. मृत कैदी का नाम गुलबसर खान बताया जा रहा है. मृत कैदी गुलबसर खान जेल में 498,377 का आरोपी था. सोमवार रात जेल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जेल प्रशासन ने फिर कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कैदी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पातल में हंगामा मचाया. परिजनों ने मृतक के ससुराल वालों पर जेल के अधिकारी,कर्मचारी के साथ मिलकर हत्या करवाने का आरोप लगाए है. परिजनों का कहना है कि मृतक के गले और शरीर में चोट के निशान दिख रहे है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, सीएम रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अटल की भतीजी करुणा
गौरतलब हो कि मृतक गुलबसर बोड़ला थाने के सारंगपुर का रहने वाला था. उसकी शादी कवर्धा में हुई थी,लेकिन शादी के कुछ महिने बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना के साथ ही अप्राकृतिक कृत्य का भी आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच की कर रही है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा है, लेकिन जेल में सीसीटीवी फूटेज खंगालने और प्रारंभिक जांच के बाद बयान देने की बात कही रही है. एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग और कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता मामले की तहकीकात करने जिला पहुंचकर पूछताछ कर रहे है.
ये भी पढ़ें: पैराशूट उम्मीदवारों को मौदान में नहीं उतारेगी कांग्रेस: राहुल गांधी
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, सीएम रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अटल की भतीजी करुणा
गौरतलब हो कि मृतक गुलबसर बोड़ला थाने के सारंगपुर का रहने वाला था. उसकी शादी कवर्धा में हुई थी,लेकिन शादी के कुछ महिने बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना के साथ ही अप्राकृतिक कृत्य का भी आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच की कर रही है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ नहीं कहा है, लेकिन जेल में सीसीटीवी फूटेज खंगालने और प्रारंभिक जांच के बाद बयान देने की बात कही रही है. एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग और कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता मामले की तहकीकात करने जिला पहुंचकर पूछताछ कर रहे है.
ये भी पढ़ें: पैराशूट उम्मीदवारों को मौदान में नहीं उतारेगी कांग्रेस: राहुल गांधी