जिला पंचायत सीईओ की गाड़ी ने मारी बच्चे को ठोकर

फाइल फोटो
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक सरकारी वाहन की ठोकर से छह साल का बालक घायल हो गया.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: June 7, 2018, 1:43 PM IST
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक सरकारी वाहन की ठोकर से छह साल का बालक घायल हो गया. खेलते समय जिला पंचायत सीईओ की गाड़ी ने बच्चे को ठोकर मारी थी. बच्चे के सिर में हल्की चोट आई है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के समय जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार गाड़ी में नहीं बैठे थे. केवल ड्राइवर था जो गाड़ी को लेकर जा रहा था. हादसे के बाद ड्राइवर ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद अपने अधिकारी को सूचना दी.
घटना की सूचना मिलने पर सीईओ कुंदन कुमार, कलेक्टर अवनीश शरण बच्चे को देखने खुद अस्पताल गए. डॉक्टरों को बेहतर ईलाज के निर्देश दिए. बच्चे के पिता ने बताया कि घटना के समय वह नहीं था. सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंचा. कोतवाली थाना प्रभारी हरिप्रसाद पांडेय का कहना है कि अस्पताल से मेमो मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
घटना के समय जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार गाड़ी में नहीं बैठे थे. केवल ड्राइवर था जो गाड़ी को लेकर जा रहा था. हादसे के बाद ड्राइवर ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद अपने अधिकारी को सूचना दी.
घटना की सूचना मिलने पर सीईओ कुंदन कुमार, कलेक्टर अवनीश शरण बच्चे को देखने खुद अस्पताल गए. डॉक्टरों को बेहतर ईलाज के निर्देश दिए. बच्चे के पिता ने बताया कि घटना के समय वह नहीं था. सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंचा. कोतवाली थाना प्रभारी हरिप्रसाद पांडेय का कहना है कि अस्पताल से मेमो मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.