होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /पहली नजर में युवती से हुआ प्यार तो शादी करने बन बैठा मंत्री का फर्जी PSO

पहली नजर में युवती से हुआ प्यार तो शादी करने बन बैठा मंत्री का फर्जी PSO

फर्जी PSO बन ठगी करने वाला आरोपी

फर्जी PSO बन ठगी करने वाला आरोपी

Bilaspur News: युवक ने एक मंत्री का पीएसओ बनकर कोरबा निवासी एक युवती से दूसरी शादी रचा ली. वह अपनी पत्नी को विश्वास दिल ...अधिक पढ़ें

सौरभ तिवारी
बिलासपुर. तखतपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जूना पारा भौरा कछार निवासी एक युवक ने एक मंत्री का पीएसओ बनकर कोरबा निवासी एक युवती से दूसरी शादी रचा ली. वह अपनी पत्नी को विश्वास दिलाने रोजाना नकली पिस्टल व फर्जी परिचय पत्र लेकर निकलता था, फिर लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर अवैध वसूली भी करने लगा. शंका होने पर एसीसीयू टीम के साथ तखतपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने उसके पास से फर्जी परिचय पत्र, पिस्टल लाइटर, व अन्य सामान जब्त किया है. युवक लोगों से वर्दी का धौंस दिखाकर वसूली करता था. जिसकी शिकायत मिली थी जिसके आधार पर उसे पकड़ा गया है. टीम की पूछताछ व विभागीय सवाल के आगे फर्जी पुलिसकर्मी नहीं टिक सका और उसने अपने आप को यज्ञ कुमार पिता फूलचंद यादव (37) निवासी ग्राम भौराकछार, जूनापारा का होना बताया.

पहली नजर में हुआ प्यार तो बन बैठा सीएसएफ का जवान
पुलिस की पूछताछ में यज्ञ कुमार यादव ने बताया कि दूसरी पत्नी कुसमुंडा कोरबा निवासी एक युवती को जब उसने पहली बार देखा तो अपना दिल हार गया. युवती से शादी करने के लिए यज्ञ कुमार ने युवती के घर वालों को बताया कि वह सीएएफ का जवान है. एक मंत्री का पीएसओ बता कर अधिकारियों से अच्छा परिचय होने का झांसा दिया और युवती से शादी कर ली.

बनाया फर्जी आईकार्ड, जिसे दिखा करता था ठगी
आरोपी से जब्त कार्ड में फर्जी पुलिसकर्मी की डिटेल यज्ञ कुमार पिता फूलचंद, रैंक एससीपीसीओ 490, जन्मदिवस 7.05.1985 पुलिस विभाग में ज्वाइनिंग 15.06.2010 ब्लड ग्रुप बी. वीई लिखा हुआ था. जिसे दिखा कर आरोपी ने दूसरी पत्नी को झांसे में लिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी यज्ञ कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग का फर्जी आईकार्ड उसने अपने भाई विद्या कुमार यादव से बनवाया था.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, OMG

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें