कवर्धा से कर्नाटक गए 20 से ज्यादा मजदूरों को बनाया बंधक

(DEMO PIC)
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के मजदूरों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: June 21, 2018, 3:54 PM IST
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के मजदूरों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. मजदूरों के परिजनों ने कवर्धा एसपी से मामले में लिखित शिकायत की है. एसपी ने बंधक मजदूरों को छुड़वाने का आश्वासन दिया है. मामले में जांच करने की बात भी कही गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा में बैगा जनजाति के 20 से 25 मजदूर रोजी रोटी की तलाश में कर्नाटक गए हुए हैं. मजदूरों के परिजनों का आरोप है कि कर्नाटक के बैंगलोर में उन्हें बंधक बना लिया गया है. सभी मजदूर कुकदूर थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
परिजनों ने कवर्धा एसपी को बताया है कि करीब बीते एक महीने से उनका संपर्क नहीं हो रहा है. इससे पहले उनसे लगातार बातचीत होती रहती थी. परिजनों ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा में बैगा जनजाति के 20 से 25 मजदूर रोजी रोटी की तलाश में कर्नाटक गए हुए हैं. मजदूरों के परिजनों का आरोप है कि कर्नाटक के बैंगलोर में उन्हें बंधक बना लिया गया है. सभी मजदूर कुकदूर थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
परिजनों ने कवर्धा एसपी को बताया है कि करीब बीते एक महीने से उनका संपर्क नहीं हो रहा है. इससे पहले उनसे लगातार बातचीत होती रहती थी. परिजनों ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है.