एनएसयूआई ने पीजी कॉलेज कवर्धा में किया प्रदर्शन, ये है वजह

कवर्धा कॉलेज में प्रदर्शन करते एनएसयूआई कार्यकर्ता.
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में शुक्रवार को एनएसयूआई ने पीजी कॉलेज कवर्धा में प्रदर्शन किया.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: July 27, 2018, 7:08 PM IST
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में शुक्रवार को एनएसयूआई ने पीजी कॉलेज कवर्धा में प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. घेराव के दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की भी हुई. आधे घंटे से अधिक चले इस प्रदर्शन के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा.
एनएसयूआई के ज्ञापन में प्रमुख रूप से एमएससी की सीट बढ़ाने, वाहन स्टैण्ड, शौचालय निर्माण जैसी मांगे थी. सात सूत्रीय मांगों में तीन को कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत मान लिया, जो मांगे शासन स्तर की है, उन्हें पत्र लिखकर अवगत कराने की बात कही गई है. इसके बाद हंगामा शांत हुआ.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सितेश चन्द्रवंशी ने बताया कि मांग पूरी न होने की स्थिती में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज कर दिया जाएगा. इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन को सूचना दे दी गई है.
एनएसयूआई के ज्ञापन में प्रमुख रूप से एमएससी की सीट बढ़ाने, वाहन स्टैण्ड, शौचालय निर्माण जैसी मांगे थी. सात सूत्रीय मांगों में तीन को कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत मान लिया, जो मांगे शासन स्तर की है, उन्हें पत्र लिखकर अवगत कराने की बात कही गई है. इसके बाद हंगामा शांत हुआ.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सितेश चन्द्रवंशी ने बताया कि मांग पूरी न होने की स्थिती में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज कर दिया जाएगा. इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन को सूचना दे दी गई है.