देवी सरस्वती की प्रतिमा हटाए जाने पर छात्रों ने किया हंगामा

कवर्धा में छात्रों का हंगामा.
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: September 7, 2018, 5:17 PM IST
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. कॉलेज परिसर में स्थापित विद्या की आराध्य देवी मानी जाने वाली सरस्वती की प्रतिमा हटाए जाने से छात्र नाराज थे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमएस महापात्रा एक कार्यक्रम की शुरुआत करने कॉलेज की कास्य प्रतिमा ले गए थे, जिसे लेकर एबीव्हीपी व अन्य छात्रों ने मोर्चा खोल दिया.
स्थापित प्रतिमा को ले जाने को लेकर छात्रों ने आपत्ति दर्ज की. छात्रों का कहना था कि किसी कार्यक्रम की शुरुआत के लिए अन्य प्रतिमा, तैल चित्र मौजूद हैं. बावजूद इसके स्थापित प्रतिमा को ले जाना मूर्ति का अपमान है. एबीवीपी के कवर्धा नगर मंत्री अजय सिंह ठाकुर का कहना है कि कॉलेज परिसर में स्थापित प्रतिम को हटाना छात्रों के आस्था व विश्वास के साथ खिलवाड़ है. इसलिए इस मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी प्राचार्य को निलंबित किये जाने की मांग की गई है.
स्थापित प्रतिमा को ले जाने को लेकर छात्रों ने आपत्ति दर्ज की. छात्रों का कहना था कि किसी कार्यक्रम की शुरुआत के लिए अन्य प्रतिमा, तैल चित्र मौजूद हैं. बावजूद इसके स्थापित प्रतिमा को ले जाना मूर्ति का अपमान है. एबीवीपी के कवर्धा नगर मंत्री अजय सिंह ठाकुर का कहना है कि कॉलेज परिसर में स्थापित प्रतिम को हटाना छात्रों के आस्था व विश्वास के साथ खिलवाड़ है. इसलिए इस मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी प्राचार्य को निलंबित किये जाने की मांग की गई है.