कवर्धा में महिला की निर्मम हत्या, गांव में मिली सिरकटी लाश

सांकेतिक तस्वीर.
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में महिला का सर, धड़, दोनों हाथ-पैर अलग-अलग मिले हैं. जिसे जला कर पहचान छुपाने की कोशिश की गई है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: February 8, 2019, 5:29 PM IST
छत्तीसगढ़ के कवर्धा के रहमान कांपा गांव में महिला की सरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. महिला की निर्मम हत्या के बाद उसके शव को जलाने की कोशिश की गई है. शव जिस हालात में मिला है, उससे मारने वाले का वहशी पन का अंदाजा लगाया जा सकता है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतिका की पहचान और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कवर्धा में महिला का सर, धड़, दोनों हाथ-पैर अलग-अलग मिले हैं. जिसे जला कर पहचान छुपाने की कोशिश की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है. फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में महिलाओं की गुमशुदगी के मामलों की तलाश कर रही है. ताकि महिला की पहचान हो सके. पहचान होने पर ही मामले की गुत्थी सुलझने में पुलिस को सहायता मिल सकती है.
कवर्धा के एसडीओपी नरेन्द्र वेंताल कहना है कि कवर्धा व आसपास के जिलों में थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगाई गई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जिस हालात में महिला के शव मिले हैं, उससे साफ है कि हत्यारे ने निर्ममता से हत्या की है और सबूत मिटाने के हर प्रयास किए हैं.
छत्तीसगढ़ की हर ताजा अपडेट के लिए देखें-LIVE TV.
ये भी पढ़ें: क्या है अंतागढ़ टेपकांड, जिसकी जांच के लपेटे में हैं पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित कई दिग्गज?
ये भी पढ़ें: CHHATTISGARH BUDGET: सीएम भूपेश बघेल ने पेश किया पहला बजट, जानें खास बातें
ये भी पढ़ें: अंतागढ़ टेप कांड मामला: अजीत जोगी, राजेश मूणत, अमित जोगी सहित 5 लोगों पर FIR दर्ज
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
कवर्धा में महिला का सर, धड़, दोनों हाथ-पैर अलग-अलग मिले हैं. जिसे जला कर पहचान छुपाने की कोशिश की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है. फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में महिलाओं की गुमशुदगी के मामलों की तलाश कर रही है. ताकि महिला की पहचान हो सके. पहचान होने पर ही मामले की गुत्थी सुलझने में पुलिस को सहायता मिल सकती है.
कवर्धा के एसडीओपी नरेन्द्र वेंताल कहना है कि कवर्धा व आसपास के जिलों में थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगाई गई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जिस हालात में महिला के शव मिले हैं, उससे साफ है कि हत्यारे ने निर्ममता से हत्या की है और सबूत मिटाने के हर प्रयास किए हैं.
छत्तीसगढ़ की हर ताजा अपडेट के लिए देखें-LIVE TV.
ये भी पढ़ें: क्या है अंतागढ़ टेपकांड, जिसकी जांच के लपेटे में हैं पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित कई दिग्गज?
ये भी पढ़ें: CHHATTISGARH BUDGET: सीएम भूपेश बघेल ने पेश किया पहला बजट, जानें खास बातें
ये भी पढ़ें: अंतागढ़ टेप कांड मामला: अजीत जोगी, राजेश मूणत, अमित जोगी सहित 5 लोगों पर FIR दर्ज
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स