होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /लिपिकों की चल रही हड़ताल को कांग्रेस ने दिया समर्थन

लिपिकों की चल रही हड़ताल को कांग्रेस ने दिया समर्थन

धरना स्थल पर बैठे जिले भर के लिपिक

धरना स्थल पर बैठे जिले भर के लिपिक

चुनाव के करीब आते आते धरना-प्रदर्शन सरकार का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं.सरकर के लिए मांगें और हड़ताल सिरदर्द बन गई हैं.अब इन ...अधिक पढ़ें

    चुनाव के करीब आते आते धरना-प्रदर्शन सरकार का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं.सरकर के लिए मांगें और हड़ताल सिरदर्द बन गई हैं.अब इन धरना प्रदर्शन को कांग्रेस समर्थन देकर इनके आंदोलन की आग और भड़का रही है.वेतन विसंगति को दूर करने के लिए लिपिक संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आन्दोलन शुरू कर दिया है.दफ्तरों का काम छोड़ कर लिपिक अपने प्रांतीय संघ के आह्वान पर कोंडागांव के डीएनके मैदान में ग्यारह दिनों से हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल के चलते सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं तमाम तरह के कामकाज ठप्प पड़ गए हैं.लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभु सिंह राणा ने कहा की पिछले 37 साल से हम लिपिक वेतन विसंगति की मार झेल रहे हैं. इस बार हम अपनी मांग पूरी करवा कर रहेंगे.

    क्योंकि अब चुनाव करीब हैं. सरकार की नाकामी गिनाते हुए मतदाताओं को लुभाना है. वहीं बीजेपी सरकार की खामियों और नाकामियों पर इन दिनों कांग्रेस चुन-चुन कर वार कर रही है.लिपिकों की हड़ताल को लेकर भी कुछ ऐसा ही  रुख कांग्रेस का है.जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना स्थल पर पहुंच कर हड़ताली कर्मचारियों को समर्थन देते हुए कहा की इनकी मांग जायज है.कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि इन कर्मचारियों के बिना कोई काम नहीं हो सकता.कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इनकी मांग को पूरा किया जाएगा.

    Tags: Chhattisgarh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें