झारखंड के कोरबा में सोहागपुर गांव सर्पलोक है, यहां रहने वाले सवरा समाज में एक अनोखी परंपरा कायम है
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोहागपुर गांव सर्पलोक है, यहां रहने वाले सवरा समाज में एक अनोखी परंपरा कायम है कि परिवार में बेटी की शादी में दहेज में 21 सांप दिए जाते है. इसके पीछे की मान्यता है कि इससे ससुराल में संपन्नता आए और पेट की आग बुझाने के लिए सदियों से सांप दिखाकर जिस प्रकार से रोजी रोटी चल रही है वो आगे भी चलती रहे. इस समाज के सामने एक बड़ी समस्या यह है कि उनके पास कोई जमीन जायदाद नहीं होने से उनके जाति-प्रमाण पत्र नहीं बनने से आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
भारत विविधताओं का देश है यहां कई जाति और बोलियां बोली जाती है. सभी समाज की अपनी-अपनी अलग परंपरा है, लेकिन कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के सोहागपुर गांव में कई सालों से बसे सवरा समाज में एक अनोखी परंपरा कायम है. समाज में जब बेटी की शादी होती है तो 21 सांप देने का रिवाज है. इसके बगैर शादी नहीं हो सकती. वन जीव संरक्षण के कानून और वन विभाग की सख्ती से सांप दिखाकर अपना और परिवार का पेट चलाने वाले सवरा जाति के लोग परेशान है. कई बार वन विभाग द्वारा कार्रवाई कर सांप को आजाद कराया जा रहा है. ऐसे में 21 सांप शादी में देने की परंपरा कम होकर 11 सांप कम से कम दे रहे है.
सवरा समाज जंगल की खाक छानकर जहरीले सांपों को पकड़ कर लाते है. जहर निकालकर अपने पिटारे में बंद घर-घर सांपों के दर्शन कराकर दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर लेते है. गांव के निवासी सुनील ने बताया कि सरकारी मदद के रूप में राशन कार्ड बना है. राशन मिलता है, लेकिन उनके पास कोई जमीन जायदाद नहीं होने से समाज के किसी भी सदस्य का आज जाति प्रमाण-पत्र नहीं बन सका. खुद भी पढ़ाई की है लेकिन जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.
वैसे भी कोरबा जिले में सांपों की संख्या पहले से बड़ी है. आए दिन किसी ना किसी घर में सांप मिलने की खबर आती है. कई बार सर्पदंश से समय पर इलाज नहीं कराने झाड़ फूक के चक्कर में लोगों की जान भी जा रही है. सोहागपुर गांव सर्पलोक तो जरूर है, लेकिन वन विभाग की सख्ती और जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से सवरा समाज के लोगों को सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. ऐसे में जरूरत है सरकार इनकी सुध लेकर सवरों की समस्या का समाधान कर इनकी जिंदगी को सवार दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Korba news, Snake
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड