छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला मुख्यालय पर डाक विभाग ने मुख्य डाकघर के बाहर दो साल पहले ऑटोमैटिक टेलर मशीन (एटीएम) स्थापित की गई थी. लंबे इंतजार के बाद ग्राहकों को अब यह सुविधा मुहैया हो पाई है.
बैंकिंग सुविधा के क्षेत्र में कदम रखने के बाद भी डाक विभाग कोरबा में अपने खाताधारकों को वह सेवा नहीं दे पा रहा हैं जो बैंक देते हैं. डाक विभाग ने अपने खाताधारकों के लिए शहर में मुख्य डाकघर के बाहर एटीएम की स्थापना दिसंबर 2015 में की थी. उस समय यह कहा जा रहा था कि विभागीय खाताधारक एटीएम कार्ड का उपयोग डाकघर ही नहीं बल्कि किसी भी बैंक के एटीम से राशि निकाल सकेंगे. पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को एटीएम की सुविधा 2 साल के लंबे इंतजार के बाद अब मिल पाई है.
डाक विभाग ने सेविंग अकाउंट सहित अन्य बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नगर में 31 हजार लोगों के खाते खोल रखे हैं. पूर्व में डाकघर में सारा काम मैन्युअली होता था. इससे खातेदारों के साथ ही डाक कर्मचारियों को भी परेशानी होती थी, लेकिन अब डाकघर में भी सभी कार्य कम्प्यूटराइज्ड हो गए हैं. बैंकों की तर्ज पर सभी सुविधाएं भी मुहैया करा दी गई हैं.
डाक विभाग के जिम्मेदार अधिकारी तकनीकी खराबी के चलते एटीएम की सुविधा शुरू होने में विलंब होने की बात कह रहे हैं. इधर एटीएम सुविधा शुरू होने से खाताधारक पोस्ट ऑफिस में लेन-देन करने में राहत महसूस कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 17, 2017, 18:26 IST