अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाले वेदांता लि. की इकाई बाल्को ने छत्तीसगढ़ में चोटिया कोयला ब्लॉक के लिए संशोधित खान योजना की मंजूरी मांगी है.
एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में कोयला मंत्रालय को सूचित किया कि चोटिया कोयला ब्लॉक जिसे पहले दिया गया था, उसने भूमिगत हिस्सों में खनन संबंधी कोई ढांचागत सुविधा तैयार नहीं की और केवल चोटिया-1 खान के खुले हिस्से में खनन कार्य किये गये और इसमें अब कोई कोयला नहीं बचा है. उसने कहा कि ब्लॉक में दो हिस्से- चोटिया-1 तथा दो हैं.
अधिकारी ने कहा कि सफल बोलीदाता (बाल्को) ने उसके अनुसार खान योजना संशोधन किया है और पर्यावरण मंजूरी के लिए आवेदन किया है. भारत अल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) ने फरवरी 2015 में कोयला खनन की नीलामी के पहले चरण यह ब्लॉक हासिल किया. इस खान की क्षमता 10 लाख टन सालाना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 11, 2017, 18:21 IST