भालू के हमले से भाई को बचाने में दूसरा भाई भी हुआ लहूलुहान, इलाज जारी

भालू के हमले से भाई को बचाने में दूसरा भाई भी हुआ लहूलुहान
कोरबा में एक बार फिर भालू ने हमला कर 2 युवकों को घायल कर दिया है. घटना करतला वन परिक्षेत्र के नोनदरहा का है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: March 28, 2019, 12:40 PM IST
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भालुओं का आतंक थमने के नाम नहीं ले रहा है. दो दिन में भालू के हमले से 5 लोग घायल हो चुके हैं. इस बीच एक बार फिर भालू ने हमला कर 2 अन्य युवकों को घायल कर दिया है. घटना करतला वन परिक्षेत्र के नोनदरहा का है. बता दें कि जब अमृत दास और हीरामणि परिवार के साथ जंगल में महुआ बिन रहे थे, तभी उस दौरान एक भालू ने अचानक हीरामणि पर हमला कर दिया. इस दौरान भाई पर हमला होता देख अमृत दास अपनी जान की परवाह किए बिना अपने भाई को बचाने के लिए भालू से भिड़ गया.
इस दौरान भालू ने हीरामणि के साथ साथ बचाने आए अमृत दास को भी बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. भालू ने हीरामणि की एक आंख नोच दी है. इस दौरान किसी तरह भालू से अपनी जान बचाकर दोनों भाई भागे. बहरहाल, परिजनों ने दोनों घायल भाइयों को इलाज के लिए करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
वहीं हीरामणि की गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें गर्मी में वन उपज महुआ बीनने के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल का रुख करते हैं. ऐसे में भालुओं के बढ़ते आतंक को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें:- मॉडल मर्डर मिस्ट्री: हत्या के मामले को सुलझाने थाने में डंटे बालोद पुलिस कप्तानये भी पढ़ें:- बालोद: फर्जी डिग्री से शिक्षाकर्मी कर रहे थे नौकरी, खुलासे के बाद नोटिस जारी
ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले आठ टन विस्फोटक बरामद, नक्सलियों को सप्लाई की आशंका
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
इस दौरान भालू ने हीरामणि के साथ साथ बचाने आए अमृत दास को भी बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. भालू ने हीरामणि की एक आंख नोच दी है. इस दौरान किसी तरह भालू से अपनी जान बचाकर दोनों भाई भागे. बहरहाल, परिजनों ने दोनों घायल भाइयों को इलाज के लिए करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
वहीं हीरामणि की गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें गर्मी में वन उपज महुआ बीनने के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल का रुख करते हैं. ऐसे में भालुओं के बढ़ते आतंक को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें:- मॉडल मर्डर मिस्ट्री: हत्या के मामले को सुलझाने थाने में डंटे बालोद पुलिस कप्तानये भी पढ़ें:- बालोद: फर्जी डिग्री से शिक्षाकर्मी कर रहे थे नौकरी, खुलासे के बाद नोटिस जारी
ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले आठ टन विस्फोटक बरामद, नक्सलियों को सप्लाई की आशंका
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स