नया टॉपिक पढ़ना चाहिए या नहीं?
सोनल कुमार अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा बेहद करीब है ऐसे में नए टॉपिक की तैयारी बिल्कुल भी ना करें. अगर आप किसी सैंपल पेपर से तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें कुछ नया टॉपिक मिल जाए. इसके बाद आप कंफ्यूज हो जाते हैं. नए टॉपिक पढ़ने में समय बिल्कुल भी वेस्ट ना करें. सिलेबस से जो पढ़ाया गया है केवल और केवल उसी की तैयारी करें. परीक्षा के पहले का यह समय केवल और केवल आप के रिवीजन का होता है.
ग्रुप डिस्कशन (दोस्तों के साथ पढ़ें या नहीं)?
आपके पास अब ग्रुप डिस्कशन का समय नहीं है. केवल अकेले अच्छा मन लगा कर पढ़ने का ही समय है. साथ ही दोस्तों से परीक्षा तक मिलना और बात करना भी कम कर दें.
मॉक टेस्ट करना चाहिए या नहीं?
परीक्षा के पहले मॉक टेस्ट के माध्यम से तैयारी करना चाहिए, लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि परीक्षा के लिए जारी की गई टाइम टेबल के अनुसार ही मॉक टेस्ट दें. समय का खास ध्यान दें. अगर आपका पेपर 3 घंटे का है, तो उन्हीं 3 घंटे का टाइम को तय करके मॉक टेस्ट दें. आपका दिमाग 3 घंटे के पेपर के लिए पहले से ही तैयार रहे.
तैयारी का क्या है सही तरीका?
कोरोना संक्रमण के बाद से बच्चों के सिलेबस से कुछ टॉपिक्स हटा दिए गए हैं. इसके लिए सिलेबस का प्रिंटआउट अपने पास रखें और उसमें से ही तैयारी करें.
जेईई की तैयारी के लिए किस बात का रखें ध्यान?
अगर आप 12वीं के बाद जेईई के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो एक बात का विशेष ध्यान रखें की जेईई की तैयारी के साथ 12वीं की तैयारी पर विशेष जोर दें. अगर 12वीं में 75 प्रतिशत नंबर नहीं आते हैं, तो जेईई में अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी आपका सिलेक्शन नहीं हो सकता.
परीक्षा की कैसे करें प्लानिंग?
अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के स्टूडेंट हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा टाइम टेबल में आपको रिवीजन के लिए किस सब्जेक्ट के लिए कितना समय मिला है. उसी हिसाब से प्लानिंग कर अपनी तैयारी करें.
क्या देर रात तक पढ़ना ठीक रहेगा?
परीक्षा बेहद नजदीक है. आपके पास समय कम है. यह सोच कर देर रात तक ना पढ़े. टाइम टेबल बनाएं और उसे अनुसार ही पढ़े. साथ ही नींद भी पूरी करें. कम समय में ज्यादा पढ़ने के लिए अगर नींद पूरी नहीं करेंगे, तो आप दिमागी और शारीरिक तौर पर बीमार पड़ेंगे.
प्रश्न पेपर हाथ में आने के बाद क्या करें?
एग्जाम हॉल में बैठने के बाद प्रश्न पेपर हाथ में आते ही तुरंत लिखने की गलती ना करें. 10 मिनट का समय पेपर को समझने में दें. उसके बाद लिखना शुरू करें. जिस प्रश्न का उत्तर आपको अच्छे से आता हो पहले उसे लिखें. इस बात का खास ध्यान रखें कि पेपर साफ सुथरा लिखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 13:16 IST