होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Chhattisgarh Board Exam 2023: मन में न बैठाएं बोर्ड परीक्षा का डर, एक्‍सपर्ट के ये टिप्‍स दूर करेंगे टेंशन

Chhattisgarh Board Exam 2023: मन में न बैठाएं बोर्ड परीक्षा का डर, एक्‍सपर्ट के ये टिप्‍स दूर करेंगे टेंशन

Chhattisgarh Board Exam 2023: छत्‍तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, बोर्ड प ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्टर- अनूप पासवान

    कोरबा. Chhattisgarh Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी है. अभी भी परीक्षा देने वाले बच्चों के मन में काफी सारे डाउट्स हैं. वहीं, स्‍टूडेंट्स के कुछ डाउट को लेकर न्‍यूज़ 18 लोकल ने एक्सपर्ट हाइट्स एजुकेशन के संस्थापक सोनल कुमार अग्रवाल से बात ही है. बता दें कि सोनल कुमार कोरबा के साथ ही साउथ इंडिया के 500 बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाते हैं. आइए जानें टिप्‍स…

  • नया टॉपिक पढ़ना चाहिए या नहीं?

    सोनल कुमार अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा बेहद करीब है ऐसे में नए टॉपिक की तैयारी बिल्कुल भी ना करें. अगर आप किसी सैंपल पेपर से तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें कुछ नया टॉपिक मिल जाए. इसके बाद आप कंफ्यूज हो जाते हैं. नए टॉपिक पढ़ने में समय बिल्कुल भी वेस्ट ना करें. सिलेबस से जो पढ़ाया गया है केवल और केवल उसी की तैयारी करें. परीक्षा के पहले का यह समय केवल और केवल आप के रिवीजन का होता है.
  • ग्रुप डिस्कशन (दोस्तों के साथ पढ़ें या नहीं)?

    आपके पास अब ग्रुप डिस्कशन का समय नहीं है. केवल अकेले अच्छा मन लगा कर पढ़ने का ही समय है. साथ ही दोस्तों से परीक्षा तक मिलना और बात करना भी कम कर दें.
  • मॉक टेस्ट करना चाहिए या नहीं?

    परीक्षा के पहले मॉक टेस्ट के माध्यम से तैयारी करना चाहिए, लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि परीक्षा के लिए जारी की गई टाइम टेबल के अनुसार ही मॉक टेस्ट दें. समय का खास ध्यान दें. अगर आपका पेपर 3 घंटे का है, तो उन्हीं 3 घंटे का टाइम को तय करके मॉक टेस्ट दें. आपका दिमाग 3 घंटे के पेपर के लिए पहले से ही तैयार रहे.
  • तैयारी का क्‍या है सही तरीका?

    कोरोना संक्रमण के बाद से बच्चों के सिलेबस से कुछ टॉपिक्स हटा दिए गए हैं. इसके लिए सिलेबस का प्रिंटआउट अपने पास रखें और उसमें से ही तैयारी करें.
  • जेईई की तैयारी के लिए किस बात का रखें ध्‍यान?

    अगर आप 12वीं के बाद जेईई के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो एक बात का विशेष ध्यान रखें की जेईई की तैयारी के साथ 12वीं की तैयारी पर विशेष जोर दें. अगर 12वीं में 75 प्रतिशत नंबर नहीं आते हैं, तो जेईई में अच्छा परफॉर्मेंस करने के बाद भी आपका सिलेक्शन नहीं हो सकता.


  • परीक्षा की कैसे करें प्लानिंग?

    अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के स्टूडेंट हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा टाइम टेबल में आपको रिवीजन के लिए किस सब्जेक्ट के लिए कितना समय मिला है. उसी हिसाब से प्लानिंग कर अपनी तैयारी करें.
  • क्‍या देर रात तक पढ़ना ठीक रहेगा?

    परीक्षा बेहद नजदीक है. आपके पास समय कम है. यह सोच कर देर रात तक ना पढ़े. टाइम टेबल बनाएं और उसे अनुसार ही पढ़े. साथ ही नींद भी पूरी करें. कम समय में ज्यादा पढ़ने के लिए अगर नींद पूरी नहीं करेंगे, तो आप दिमागी और शारीरिक तौर पर बीमार पड़ेंगे.
  • प्रश्‍न पेपर हाथ में आने के बाद क्‍या करें?

    एग्जाम हॉल में बैठने के बाद प्रश्‍न पेपर हाथ में आते ही तुरंत लिखने की गलती ना करें. 10 मिनट का समय पेपर को समझने में दें. उसके बाद लिखना शुरू करें. जिस प्रश्न का उत्तर आपको अच्छे से आता हो पहले उसे लिखें. इस बात का खास ध्यान रखें कि पेपर साफ सुथरा लिखें.
  • Tags: Board Exams 2023, Chhattisgarh news, Korba news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें