होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /मिनी गोवा के नाम से मशहूर है छत्तीसगढ़ का सतरेंगा, जानिए इस टापू की खूबियां

मिनी गोवा के नाम से मशहूर है छत्तीसगढ़ का सतरेंगा, जानिए इस टापू की खूबियां

Feel of Goa in Satrenga: सतरेंगा में एक पहाड़ प्राकृतिक तौर पर शिवलिंग का आकार लिए हुए है, इसलिए इसे महादेव पहाड़ कहते ...अधिक पढ़ें

रिपोर्टर : अनूप पासवान

कोरबा. अगर आपका गोवा जाने का प्लान है तो कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. छत्तीसगढ़ में रहकर ही मिनी गोवा का एहसास कर सकते हैं. कोरबा शहर से करीब 45 किमी की दूरी पर स्थित सतरेंगा पिकनिक स्पॉट आपको गोवा वाली मस्ती और सुकून देता है. हसदेव-बांगो बांध के एक छोर पर सतरेंगा गांव है. यहां पहाड़ों और सुंदर वादियों के बीच बसा है सतरेंगा पिकनिक स्पॉट. यहां के मनमोहक नजारों का लुत्फ उठाने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी पर्यटक आते हैं.

सतरेंगा में एक पहाड़ प्राकृतिक तौर पर शिवलिंग का आकार लिए हुए है, इसलिए इसे महादेव पहाड़ कहते हैं. ये पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे चर्चित पिकनिक स्पॉट में से एक गिना जाता है. यहां का पानी और माहौल आपको गोवा जैसा एहसास कराता है. दरअसल जंगल के बीच बांगो बांध का निर्माण छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी पर किया गया है. यहां पहाड़ों से घिरे बांध में बीच में कई छोटे-छोटे द्वीप है, जो इसकी सुंदरता बढ़ाते हैं. उसी छोटे द्वीप में से एक सतरेंगा भी है. सतरेंगा कोरबा की नई पहचान बन चुका है.

डैम के बीच-बीच में हैं टापू

छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने इसे वॉटर टूरिज्म के लिहाज से डेवलप किया है. इस अनोखी जगह को वॉटर स्पोर्ट्स और शानदार बनाता है. नीले पानी के बीच कई छोटे-बड़े टापू बने हैं. वहां तक बोट के जरिए पहुंचा जा सकता है. सतरंगी छटा बिखेरे हुए सतरेंगा को पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी. पिकनिक, वॉटर स्पोर्ट्स, कैंपिंग के अलावा यहां ठहरने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने शानदार रेस्ट हाउस बनाए हैं. ये रेस्ट हाउस बाहर से जितने खूबसूरत दिखते हैं अंदर से उतने ही आलीशान हैं. खाने-पीने के लिए भी यहां कैंटीन की अच्छी व्यवस्था है.

निकटतम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन

प्रकृति के बीच ही रहकर यहां आप अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता सकते हैं. कोरबा जिले के सतरेंगा जाने के लिए हवाई सफर, ट्रेन और निजी वाहनों से पहुंचा जा सकता है. रेल मार्ग से जाने के लिए सबसे निकटतम स्टेशन कोरबा है. जिसकी दूरी लगभग 40 किलोमीटर है. बिलासपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 130 किलोमीटर है. हवाई मार्ग से जाने के लिए रायपुर एयरपोर्ट से लगभग 200 किलोमीटर और बिलासपुर एयरपोर्ट से 130 किलोमीटर दूर है. वहीं सतरेंगा पहुंचने के लिए कोरबा शहर से 45 किलोमीटर लंबी सड़क से आसानी से पहुंच सकते हैं.

Tags: Chhattisagrh news, Goa, Korba news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें