जंजीर तोड़ फरार हुआ 'हत्यारा' हाथी, 12 लोगों की ले चुका है जान

पैर में बंधी जंजीर तोड़कर ये हाथी फरार हो गया. फिलहाल वन विभाग हाथी की निगरानी कर रहा है. (Demo pic)
दंतैल हाथी गणेश को वन विभाग की टीम ने 40 घंटे की मशक्कत के बाद इस हाथी को रेस्क्यू किया था.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: July 25, 2019, 2:50 PM IST
छत्तीसगढ़ में वन विभाग की कैद से एक खूंखार हाथी फरार हो गया है. बताया जा है कि 12 लोगों की जान लेने वाले हाथी गणेश को काफी मशक्कत के बाद विभाग ने पकड़ा था. मिली जानकारी के मुताबिक हाथी को वन विभाग एक ट्रक में लेकर आ रहा था. लेकिन इस दौरान इस दंतैल हाथी ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि पैरों में बंधे जंजीर तोड़कर ये हाथी फरार हो गया. फिलहाल वन विभाग हाथी की निगरानी कर रहा है.
जंजीर भी नहीं रोक पाई इस हाथी को
कोरबा और रायगढ़ वन मंडल क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को मारने वाला दंतैल हाथी गणेश को वन विभाग की टीम ने 40 घंटे की मशक्कत के बाद इस हाथी को रेस्क्यू किया था. इस काम में 3 प्रशिक्षित कुमकी हाथियों की भी मदद ली गई थी.बुधवार देर रात गणेश कोरबा वन मंडल के कुरमुरा रेंज स्थित गेस्ट हाउस में जंजीर से बांधकर रखा गया था. लेकिन गुस्साए गणेश ने जंजीर तोड़ कर गेस्ट हाउस की दीवार तोड़ दी और जंगल की तरफ भाग गया. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाथी गणेश को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया था और सरगुजा ले जाया रहा था. तब रास्ते में गणेश ने ट्रक में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. फिर उसे वापस कुदमुरा लाया गया. अब वन विभाग की टीम ने गणेश की निगरानी कर रही है. वन विभाग के मुताबिक गणेश के गले में कॉलर आईडी भी लगाई गई है. हाथी के फ़रार होने से ग्रामीणों में फिर दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें:
बेटी के एनकाउंटर के बाद बौखलाया नक्सली कमांडर विनोद, नजरबंद कर ग्रामीणों की हो रही पिटाई!
मुनाफे के लिए जानलेवा मिलावट का खेल, मध्यप्रदेश से पहुंच रही नकली खाद्य सामग्री
बताया जा रहा है कि पैरों में बंधे जंजीर तोड़कर ये हाथी फरार हो गया. फिलहाल वन विभाग हाथी की निगरानी कर रहा है.
जंजीर भी नहीं रोक पाई इस हाथी को
कोरबा और रायगढ़ वन मंडल क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को मारने वाला दंतैल हाथी गणेश को वन विभाग की टीम ने 40 घंटे की मशक्कत के बाद इस हाथी को रेस्क्यू किया था. इस काम में 3 प्रशिक्षित कुमकी हाथियों की भी मदद ली गई थी.बुधवार देर रात गणेश कोरबा वन मंडल के कुरमुरा रेंज स्थित गेस्ट हाउस में जंजीर से बांधकर रखा गया था. लेकिन गुस्साए गणेश ने जंजीर तोड़ कर गेस्ट हाउस की दीवार तोड़ दी और जंगल की तरफ भाग गया. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाथी गणेश को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया था और सरगुजा ले जाया रहा था. तब रास्ते में गणेश ने ट्रक में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. फिर उसे वापस कुदमुरा लाया गया. अब वन विभाग की टीम ने गणेश की निगरानी कर रही है. वन विभाग के मुताबिक गणेश के गले में कॉलर आईडी भी लगाई गई है. हाथी के फ़रार होने से ग्रामीणों में फिर दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें:
बेटी के एनकाउंटर के बाद बौखलाया नक्सली कमांडर विनोद, नजरबंद कर ग्रामीणों की हो रही पिटाई!
मुनाफे के लिए जानलेवा मिलावट का खेल, मध्यप्रदेश से पहुंच रही नकली खाद्य सामग्री