हाथी के हमले से घायल व्यक्ति
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करना एक युवक को भारी पड़ गया. गुस्साए एक हाथी ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया है उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के कटघोरा वनमंडल के रेकी गांव की है.
युवक ने भागकर बचाई जान
कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत हरदी बाजार के समीप 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इस रिहायशी इलाके में पहली बार हाथियों की चहल कदमी के बाद ग्रामीणों की भीड़ हाथी देखने उमड़ गई है. बुधवार की सुबह रामपुर निवासी 40 साल के संतोष पोर्ते रेकी के जंगल में हाथियों को देखने गया था. वह मोबाइल से फोटो खींच रहा था. इस बीच एक हाथी को गुस्सा आ गया और उसकी और दौड़ा. वह समझ पाता उससे पहले हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया.
जिला अस्पताल में भर्ती युवक
हाथी के हमले से घायल युवक संतोष ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. उसे उपचार के लिए हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हाथियों के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में पहले भी इस तरह के हादसे हुए हैं. वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील करते हुए हाथियों से दूर रहने की सलाह दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Korba news