रिपोर्ट: अनूप पासवान
कोरबा. चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नव वर्ष के पहले दिन कई संगठनों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें भक्तों का अपार जनसमूह शामिल हुआ. शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. वहीं, झांकियों में शामिल रूद्र महादेव की झांकी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कोरबा के सीतामढ़ी राम जानकी मंदिर से निकली रैली में यह घटना घटी. रैली में शामिल लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया.
आपको बता दें कि जिस जगह आगजनी की घटना हुई वहां हजारों की संख्या में लोग झांकी के अगल-बगल मौजूद थे. यह झांकी सड़क पर आगे बढ़ती रही थी और भीड़ के बीच काफी देर तक जलती रही. इस दौरान आग की लपटें काफी ऊपर तक पहुंच रही थीं. कैमरे में कैद हुए वीडियो को देखने से पता चलता है कि जिस झांकी पर रूद्र महादेव सवार थे,उसके भीतर शुरुआत में ही आग लग गई थी.
बहरहाल, पहले तो लोगों ने आग को झांकी का ही हिस्सा समझ लिया था और सब कुछ सामान्य लग रहा था. बाद में अचानक आग बढ़ गई. हालांकि आयोजकों द्वारा तत्परता दिखाते हुए आग लगी हुई बग्गी को भीड़ से दूर कर आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, झांकी में रुद्र महादेव की प्रस्तुति दे रहे व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं.
.
Tags: Chaitra Navratri, Fire, Korba news
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!