होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Korba News: परीक्षा में नकल करती पकड़ी गई छात्रा तो उठा लिया आत्मघाती कदम

Korba News: परीक्षा में नकल करती पकड़ी गई छात्रा तो उठा लिया आत्मघाती कदम

X
गौरव

गौरव शर्मा प्राचार्य

Korba News: शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय की एक छात्रा को नकल करते हुए समन्वयक ने पकड़ लिया. जिसके बाद छात्रा ने इससे व ...अधिक पढ़ें

अनूप पासवान
कोरबा. शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय की एक छात्रा को नकल करते हुए समन्वयक ने पकड़ लिया. जिसके बाद छात्रा ने इससे व्यथित होकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. जिसके बाद छात्रा ने प्राचार्य को बताया कि इस घटना के बाद उसकी दिमागी हालात सही नहीं है. जिसके बाद छात्रा को 15 दिन के लिए घर भेज दिया गया है. वही विद्यालय के विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर समन्वयक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

रामपुर स्थित डिंगापुर इलाके में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का संचालन सरकार की ओर से किया जा रहा है. यहां विशेष दक्षता वाले छात्रों को प्रवेश दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यहां की एक 11 वीं की छात्रा परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई. परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने कमरे में पहुंच खुदकुशी करने का प्रयास किया. इसकी जानकारी अन्य छात्रों ने स्कूल प्रबंधन को दी जिसके बाद तत्काल हरकत में आने के बाद हड़कंप मच गया.

छात्रा ने आरोप लगाया है कि नकल करते समय पकड़े जाने के बाद उसने अभद्र व्यवहार किया जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान थी. उसने यह घातक कदम उठाने का प्रयास किया.
इसके विरोध में 11वीं के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर पर ही समन्वयक के खिलाफ कार्यवाही कर हटाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए.

घंटों विरोध प्रदर्शन के बाद शाला प्रबंधन मौके पर पहुंची और समन्वयक के खिलाफ संबंधित विभाग को हटाए जाने को लेकर पत्राचार किया. तब जाकर विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ.

प्राचार्य गौरव शर्मा ने बताया कि संबंधित छात्रा ने मानसिक रूप से बीमार होना बताया है. यह जानकारी मिलने पर हमने 15 दिनों के लिए उसे परिजन के सुपुर्द किया है. इस अवधि में छात्रा को शेष परीक्षा देने की सुविधा प्राप्त होगी. वही समन्वयक के खिलाफ जांच के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया है.

समन्वयक को लेकर जो बातें हमारे ध्यान में आई है उसके लिए उच्च कार्यालय को अवगत करा दिया गया है. सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में अपने यहां की व्यवस्था के लिए एक मापदंड बना रखा है. विभिन्न कार्यों का संचालन इसके तहत किया जा रहा है.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Suicide

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें