कोरबा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) से अजीबो-गरीब खबर है. यहां पति को बचाने के लिए पत्नी भालू से भिड़ गई. घटना कोरबा वन मंडल के लेमरू रंज के गांव अलगीडोंगरी की है. महिला का अस्पताल में उपचार जारी है. ईतवारी बाई की बकरियां जंगल में चरने गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं.
ईतवारी बाई इन्हें ढूंढने पति पवित्तर सिंह के साथ बीती शाम जंगल चली गईं. इस दौरान झाड़ियों से निकलकर दो भालुओं ने पवित्तर सिंह पर हमला कर दिया. पति की जान संकट में देख ईतवारी बाई भालुओं से भिड़ गई और अपने पति की जान बचा ली. हालांकि भालुओं के हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गई.
नहीं मिली कोई सहायता- बेटी
उन्हें बुरी स्थिति में देख लोगों ने संजीवनी 108 एक्सप्रेस बुलाकर अस्पताल भेजा. ईतवारी बाई की बेटी ने बताया कि उन्हें वन विभाग से किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है. घटना के कई घंटो बाद भी मदद मुहैया न होने से परेशानी बढ़ गई.
मेंढक की शादी में 1000 लोगों को दावत
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ से रोमांचक और अजीबो-गरीब खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी तरह की अजीबो-गरीब खबर रायगढ़ जिले से भी है. जिल में हुई एक शादी की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है. यहां शादी किसी इंसान की नहीं, बल्कि मेंढक (Frog) और मेंढकी की कराई गई है और वो भी हिंदू परंपरा (Hindu Tradition) की रीति-रिवाज के साथ. रायगढ़ के लैलूंगा में बीते 11 सितंबर को मेंढक-मेंढकी का ब्याह (Frog Wedding) कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस ब्याह में वर-वधु पक्ष के 1000 से अधिक लोग शामिल हुए. शादी के जश्न में लोगों ने नाच-गाना किया और दावत भी हुई. मंत्रोचार के साथ पंडित ने ब्याह कार्यक्रम संपन्न कराया. धूमधाम से हुए इस अनोखे ब्याह की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
दरअसल छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में एक मान्यता है कि यदि मेंढक व मेंढकी की शादी कराई जाए तो इलाके में अच्छी बारिश होती है. इस मान्यता के तहत रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक के एक छोटे से गांव बेस्कीमुडा में एक मेंढक (नर) और मेंढकी (मादा) की पूरे रीति रिवाज से बीते शनिवार को शादी कराई गई. हिंदू परंपरा में जैसे इंसानों की शादी होती है, उन्हीं रस्मों के साथ पूरे धूमधाम से शादी का कार्यक्रम संपन्न कराया गया. इस शादी की दावत में आमंत्रण के लिए बकायदा कार्ड भी छपवाए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazing story, Interesting story