कोरबा के आईटी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के प्रवेश को अवैध घोषित किए जाने के मामले का हल निकलता नजर नहीं आ रहा है. छात्र संगठन के पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं प्रवेश को अवैध घोषित किए जाने का लगातार विरोध कर रहे हैं.
आंदोलन के तहत गुरुवार को अनोखे अंदाज में एनएसयूआई, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट के सामने घुटने के बल बैठकर प्रदर्शन किया. कलेक्टर के इंतजार में बैठे छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट के सामने ही रोड पर बारिश में घंटों भीग कर प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि आईटी कॉलेज के 177 छात्र-छात्राओं के प्रवेश को अवैध घोषित कर दिया गया है. एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इस मामले में छात्र-छात्राओं के प्रवेश को लेकर उनके पक्ष में निर्णय नहीं हो पाया है. जिससे छात्र-छात्राएं आक्रोशित हैं, इधर कलेक्टर के नहीं होने पर छात्र संगठन ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
छात्रों ने उनकी समस्या का जल्द निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं इस मामले में कॉलेज प्रबंधन कैमरे के सामने कुछ नहीं कह रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 30, 2015, 23:30 IST