होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Korba News: दरवाजे पर फन फैलाए बैठा रहा कोबरा, रैक पर बैठा रहा डरा-सहमा परिवार, See Video

Korba News: दरवाजे पर फन फैलाए बैठा रहा कोबरा, रैक पर बैठा रहा डरा-सहमा परिवार, See Video

X
रैक

रैक पर बैठे किराएदार

Cobra Video: कोबरा का भय इस कदर इस परिवार पर तारी था कि सारे लोग दीवार पर बने रैक पर जा बैठ और कोबरा से जाने की प्रार्थ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अनूप पासवान

कोरबा. छत्तीसगढ़ में अचानक हुई बारिश के बाद भले मौसम खुशनुमा हो गया हो, पर यह बारिश एक परिवार के लिए आफत बन गई. रात हुई झमाझम बारिश के बाद इस घर में एक कोबरा घुस आया. इसके बाद यह परिवार कई घंटों तक बंधक बन कर एक कमरे में बैठा रहा. यह मामला कोरबा के दादर खुर्द का है.

बताया गया कि इस परिवार की एक महिला खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. तभी उसकी निगाह अचानक एक कोबरा पर पड़ी, जो घर में रेंग रहा था. इसके बाद तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया, सबकी जान अटक गई और डरा सहमा परिवार भाग कर दीवार पर बने रैक पर बैठ गया. डरा-सहमा परिवार वहां बैठे-बैठे सांप से जाने की प्रार्थना करने लगा. लेकिन कोबरा चौखट पर ही फन फैलाए बैठा रहा मानो परिवार वालों को बंधक बना लिया हो. इसकी जानकारी पड़ोसी हर्षल पटेल को हुई. उन्होंने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दी.

रेस्क्यू करने पहुंचे जितेंद्र सारथी ने जब कमरे में प्रवेश किया तब महिला फूट-फूट कर रोने लगीं और बचा लेने की गुहार लगाने लगी. जिसके बाद मौके से सांप का रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. सरस्वती यादव का परिवार बाहर से कमाने खाने के लिए कोरबा आया था. जो की सुबह ही दादर खुर्द में मकान लेकर किराए में रहने लगे थे. उन्हें क्या मालूम था उनका सामना कोबरा सांप से होगा. एक घण्टे की दहशत ने उन्हें इतना डरा दिया कि सांप के रेस्क्यू के कुछ मिनटों बाद ही उन्होंने घर खाली कर दिया और अपने दामाद के घर चले गए.

Tags: Cobra snake, Korba news, Snake rescue operation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें