होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Success Story: इस प्रशिक्षण से बदली आदिवासी युवतियों की जिंदगी, अब कमा रही हजारों रुपये

Success Story: इस प्रशिक्षण से बदली आदिवासी युवतियों की जिंदगी, अब कमा रही हजारों रुपये

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सरकारी योजना यहां की आदिवासी युवतियों के लिए वरदान साबित हुई. फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अनूप पासवान

कोरबा: कभी पैसे-पैसे को मोहताज रहने वाली आदिवासी युवतियों की जिंदगी फैशन डिजाइनिंग के प्रशिक्षण से ऐसी बदली कि आज वे नामी गारमेंट फैक्ट्री में जॉब कर हजारों रुपये की सैलरी कमा रही हैं. ये कहानी है आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले की उन युवतियों की जो जीवन में अपने पैरों पर खड़ा तो होना चाहती थीं, लेकिन सहारा नहीं मिल पाने के कारण अब तक परेशान थीं.

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोरबा के लाइवलीहुड कॉलेज में आदिवासी युवतियों के लिए फैशन डिजाइनिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण शुरू किया गया. ये आदिवासी युवतियों के लिए सुनहरा मौका रहा. पहले बैच में 30 आदिवासी युवतियों ने प्रशिक्षण लिया और इनमें से लगभग 15 नौकरी कर सैलरी लेने लगीं. अब दूसरे बैच ने प्रशिक्षण लेना शुरू किया है. इसमें युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

15 युवतियां को कोयंबटूर में मिला रोजगार

पहले बैच के प्रशिक्षण में 30 युवतियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 15 युवतियों को कोयंबटूर में कपड़ा बनाने वाली नामी कंपनी में रोजगार मिला है. लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य अरुणेंद्र मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में फैशन डिजाइनिंग का काफी क्रेज है. आदिवासी बाहुल्य जिला होने के कारण यहां युवतियों के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था. प्रशिक्षण के बाद युवतियां आत्मनिर्भर बन रोजगार कर रही हैं. ट्रेनिंग लेने वाली कुछ युवतियां बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं, लेकिन अब प्रशिक्षण के बाद उन्हें अच्छी जगह जॉब मिल गई है. उनकी सफलता देख इस बार सभी वर्ग के लिए प्रशिक्षण चलाया जा रहा है.

4 महीने का नि:शुल्क प्रशिक्षण

प्रशिक्षण दे रही टीचर प्रेमलता ने बताया कि फैशन डिजाइनिंग कर जिले की युवतियां अपना भविष्य उज्जवल कर सकती हैं. शासन द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज में पूरी तरह से नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 4 महीने का होता है. प्रशिक्षण ले कर युवतियां प्रदेश के बाहर रोजगार हासिल कर सकती हैं. साथ ही स्वरोजगार भी कर सकती हैं.

आप भी कर सकते हैं आवेदन

कोरबा जिले के इच्छुक युवक-युवतियां जो फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, वे सीधे लाइवलीहुड कॉलेज में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधार कार्ड और 12वीं का सर्टिफिकेट जमा करना होता है. साथ ही मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बताई गई शर्तों का पालन करना होता है.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Tribal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें