होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /सावधान! कोरबा के टूरिस्ट प्लेस कॉफी प्वांइट में दिखा तेंदुआ, देखें Video

सावधान! कोरबा के टूरिस्ट प्लेस कॉफी प्वांइट में दिखा तेंदुआ, देखें Video

X
तेंदुआ

तेंदुआ

देखे गए तेंदुए को शावक बताया जा रहा जा रहा है. इस लिहाज से वहां और भी तेंदुए की मौजूदगी होने की आशंका है.

रिपोर्ट- अनूप पासवान
कोरबा.
कोरबा जिला हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. जहां वन संपदाओं सहित विभिन्न वन्य जीवों का निवास है. जंगल में कई बार तेंदुआ देखने की बात सामने आई है. अब एक वीडियो से इस बात को सच साबित कर रहा है. खास बात तो यह है कि जिस जगह पर तेंदुआ नजऱ आया है वह काफी लोकप्रिय पिकनिक स्थल है. जहां लोग अमूमन घूमने जाया करते है. ऐसे में लोगों को अब तेंदुआ का डर सता रहा है. देखे गए तेंदुए को शावक बताया जा रहा जा रहा है. इस लिहाज से वहां और भी तेंदुए की मौजूदगी होने की आशंका है.

कोरबा जिले के बालको वन परीक्षेत्र अंतर्गत कॉफी प्वाइंट रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान डायल 112 की टीम को झाडिय़ों के बीच में तेंदुआ दिखा. जिसका उन्होंने वीडियो बनाया है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है कि यह घटना शनिवार रात तकरीबन 11:30 बजे की है. डायल 112 की टीम आरक्षक सत्यपाल सिंह और चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले जब पेट्रोलिंग करने कॉफी प्वाइंट रोड पर निकले थे इस दौरान झाडिय़ों से उन्हें कुछ आवाज आई. तब उन्हें एक तेंदुआ देखने को मिला. इस पूरी घटना को उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया.

अलर्ट पर वन विभाग
वनमंडल कोरबा में तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने तस्दीक के लिए एक टीम को मौके के लिए रवाना भी किया है. इससे पहले भी कोरबा और कटघोरा वनमंडल में तेंदुआ देखा गया है. जिसके द्वारा मवेशियों का शिकार किया गया था.

Tags: Leopard

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें