होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Chaitra Navratri: एक आस्था ऐसी भी, 12Km पैदल चलकर भक्तों ने चढ़ाई 151 मीटर लंबी चुनरी

Chaitra Navratri: एक आस्था ऐसी भी, 12Km पैदल चलकर भक्तों ने चढ़ाई 151 मीटर लंबी चुनरी

X
151

151 मीटर चुनरी

Korba News: कोरबा जिले के लोगों की खुशहाली और कोरबा जिले के विकास की मनोकामना पूर्ति के लिए 12 किलोमीटर पदयात्रा की गई ...अधिक पढ़ें

    अनूप पासवान

    कोरबा. नवरात्रि पर पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. देवी मंदिरों में मत्था टेकने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जगह-जगह मंदिरों में आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोरबा की प्रथम पूज्य मां सर्वमंगला को भक्तों द्वारा 151 मीटर चुनरी चढ़ाई गई. सर्वमंगला मंदिर में पंचमी तिथि पर माता का विशेष श्रृंगार किया गया. माता के श्रृंगार स्वरूप के दर्शन करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा.

    कोरबा जिले के समस्त भक्तों की खुशहाली और कोरबा जिले की विकास की मनोकामना पूर्ति के लिए कोहड़िया स्थित मेजर ध्यानचंद चौक से सर्वमंगला मंदिर तक 12 किलोमीटर पदयात्रा कर 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई. चुनरी सीएसईबी चौक से टीपी नगर, पावर हाउस रोड होते हुए सर्वमंगला मंदिर पहुंची. इस यात्रा को देखकर रास्ते में लोग भक्ति भाव से जुड़ते गए. भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालुओं के पैर थिरकते रहे. शहर का भ्रमण करते हुए चुनरी मां सर्वमंगला मंदिर प्रांगण पहुंची जहां मां सर्वमंगला को चुनरी चढ़ाई गई.

    इस अवसर पर मंदिर परिसर, मां आदिशक्ति के जयकारे से गुंजायमान होता रहा. कार्यक्रम का आयोजन शिव सेना के जिला इकाई की ओर से किया गया था. यह चुनरी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसी प्रकार बड़ी संख्या में भक्त अपनी मनोकामना लेकर माता के दरबार पहुंच रहे है.

    Tags: Chaitra Navratri, Korba news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें