होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /VIDEO: बिंदी जब चांद के नीचे गिरी! अद्भुत नजारे को कैमरे में कैद करते रहे लोग, इस दुर्लभ दृश्य का रहस्य जानें

VIDEO: बिंदी जब चांद के नीचे गिरी! अद्भुत नजारे को कैमरे में कैद करते रहे लोग, इस दुर्लभ दृश्य का रहस्य जानें

X
शुक्र

शुक्र औऱ चंद्रमा की तस्वीर

Watch Video : चाॅंद ऐसे लिखा जाता है यानी चंद्रबिंदु के साथ. आसमान में जो नजारा शुक्रवार को नजर आया, वह ऐसा लग रहा था ज ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – अनूप पासवान

कोरबा. शुक्रवार की रात आप कहां थे? क्या आपने आसमान में दुर्लभ नजारा देखा? अगर नहीं तो अब न जाने कितने सालों बाद आप इस दृश्य के साक्षी बन सकें. असल में, कोरबा सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद की अद्भुत झलक देखने को मिली. दरअसल रात के वक्त चांद के ठीक नीचे चमकता तारा दिखाई दिया. खगोलशास्त्र के जानकारों के मुताबिक यह वीनस (शुक्र ग्रह) था. यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही है.

चंद्रमा के साथ शुक्र ग्रह के अद्भुत नजारे को देखने के लिए जगह-जगह लोग अपने घर की छत पर खड़े होकर मोबाइल फोन में इस घटना को कैद करते नजर आए. शुक्र ग्रह धीरे-धीरे चंद्रमा के पीछे गायब हो गया. लोग इस खूबसूरत नज़ारे को कुछ देर के लिए अपनी आंखों या कैमरे में कैद कर सके.लोगों ने कहा कि इस तरह का दुर्लभ और खूबसूरत नजारा पहले नहीं देखा.

यही नहीं, पैरेंट्स के पास स्कूलों से भी फोन पहुंचा. स्कूली बच्चो के परिजनों को भी फ़ोन के माध्यम से बताया गया कि इस खगोलीय घटना को अपने बच्चों को दिखाएं ताकि बच्चे शुक्र ग्रह और चंद्रमा के खगोल शास्त्र के बारे में अवेयर हो सकें.

omg video, Amazing video, amazing picture, venus and moon, twinkle twinkle little star, rare celestial event, rare astronomical event, moon pictures, half moon photo, चांद तारा, चांद और शुक्र ग्रह, दुर्लभ खगोलीय घटना, कोरबा वीडियो, हिंदी खबरें, कोरबा की खबरें, कोरबा न्यूज, local18, news18, news18 hindi, news18 india, news in hindi, हिंदी में खबरें

सोशल मीडिया पर चांद की ऐसी खास तस्वीरों को शेयर किया जाता रहा.

सालों में दिखता है ऐसा दुर्लभ दृश्य

भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना है. जिसमें चंद्रमा और शुक्र ग्रह एक सीध में आए हैं. इस तस्वीर में भी बिल्कुल सीधी में लंबवत ना हो कर दो अंश के अंतर पर अवस्थित है. चंद्रमा और शुक्र की इस तरह की स्थिति यानी इस तरह की दुर्लभ खगोलीय घटना कई वर्षों में एक बार देखने को मिलती है.

Tags: Korba news, Moon

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें