होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Korba News : कोरबा में 2 महीने से नहीं मिला राशन, परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

Korba News : कोरबा में 2 महीने से नहीं मिला राशन, परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

X
शिकायत

शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

जिले में भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया है. जहां हितग्राहियों से सोसाइटी संचालक ने पीओएस मशीन में अंगूठा लगवाकर द ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अनूप पासवान

कोरबा. जिले में भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया है. जहां हितग्राहियों से सोसाइटी संचालक ने पीओएस मशीन में अंगूठा लगवाकर दो माह से राशन का वितरण नहीं किया. इससे हितग्राही परिवारों की परेशानी बढ़ गई है. खाद्यान्न को लेकर परिवारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. आक्रोशित हितग्राहियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और संचालक पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए दो माह का राशन उपलब्ध कराने की मांग की है .

मंगलवार को पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली के ग्रामीण कलेक्टर जन चौपाल पहुंचे. कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन आदिवासी सेवा सहकारी समिति पाली के द्वारा किया जा रहा है. ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगभग 500 से अधिक हितग्राही परिवार हैं. इनमें से अधिकांश हितग्राही परिवारों को राशन वितरण में समिति की ओर से अनियमितता बरती जा रही है.

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
समिति ने जनवरी और फरवरी माह में राशन का आबंटन नहीं होने का हवाला देकर हितग्राहियों को चावल, चना, शक्कर, नमक, कैरोसिन का वितरण नहीं किया. संचालक ने हितग्राहियों से दोनों माह का राशन वितरण के नाम पर पीओएस मशीन में फिंगर लगवा लिया है. इस दौरान समिति ने बाद में राशन वितरण की बात कही, लेकिन राशन का वितरण नहीं किया. इसकी शिकायत पहले भी संबंधित विभाग से की गई, लेकिन विभाग ने न तो कार्रवाई की और न ही हितग्राहियों को राशन उपलब्ध करवाया. इस वजह से हितग्राही परिवार परेशान हैं. लोग इस योजना से वंचित हो रहे हैं. हितग्राहियों को महंगाई के समय में बाहर से महंगे दाम पर राशन खरीद कर खाना पड़ रहा है.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें