होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /कोरबा में बेकाबू कार ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में 10 लोग घायल, 4 की हालत नाजुक

कोरबा में बेकाबू कार ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में 10 लोग घायल, 4 की हालत नाजुक

X
घायल

घायल

बेटी की शादी की खरीदारी करने के लिए रकम निकालने के लिए ग्रामीण परिवार कोरबा में बैंक आया था. बाद में जिस ऑटो पर यह परिव ...अधिक पढ़ें

अनूप पासवान

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक बेकाबू कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. घटना बाल्को थाना क्षेत्र के चुइया हरदीमाडा मोड़ के पास की है. इस हादसे में ऑटो पर सवार दस लोग घायल हो गये. इनमें से चार की हालत नाजुक है. गंभीर रूप से घायलों में से दो बच्चे हैं. सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक बेटी की शादी की खरीदारी करने के लिए रकम निकालने के लिए ग्रामीण परिवार कोरबा में बैंक आया था. बाद में जिस ऑटो पर यह परिवार सवार होकर वापस लौट रहा था उसकी एक तेज रफ्तार कार से भिड़ंत हो गई. हादसे में ऑटो सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से चार की हालत बेहद गंभीर है. घायलों में दो बच्चे भी शामिल है. सभी घायल धनगांव के निवासी हैं.

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने इसकी सूचना 112 और 108 को दी जिसके बाद घायलों को तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया गया. घायलों में रतना बाई, फुलमतिया भाई, संतोषी केवट, बिहानीन बाई, दो साल का अंजू कवर, चार साल की अंकिता और ऑटो चालक मनोहर दास भी शामिल है. इस दुर्घटना में कार चालक को भी चोट आई है.

Tags: Car accident, Chhattisgarh news, Korba news, Road accident

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें