अनूप पासवान
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक बेकाबू कार ने सड़क पार कर रहे दो भाइयों को टक्कर मार दी. इस हादसे में सैलूनकर्मी एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना ट्रांसपोर्ट नगर के अशोक वाटिका के सामने की है.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में निर्मित अशोक वाटिका के सामने तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 26 वर्षीय अरशद खान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके साथ जा रहा चचेरा भाई सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों भाई ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ब्रांडेड सैलून शॉप में काम करते थे.
सलमान ने बताया कि मृतक उसका चचेरा भाई है. वो दोनों पिछले छह महीने से पंप हाउस में किराए के मकान में रहते थे, और एक सैलून दुकान में काम करते थे. गुरुवार की सुबह घर से सैलून दुकान काम पर पैदल जाने निकले ही थे. इस दौरान, सफेद रंग की एक कार ने सड़क पार करते समय उन्हें ठोकर मार दी. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद लगभग दोनों भाई 10 से 15 फीट उछल कर नीचे जा गिरे. घायल दोनों भाइयों को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अरशद को मृत घोषित कर दिया.
टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. मृतक अरशद उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी था. उसके शव को कोरबा से रायपुर और रायपुर से मेरठ हवाई जहाज से भेजने की व्यवस्था की गई है.
.
Tags: Car accident, Chhattisgarh news, Korba news, Road accident
शादीशुदा हीरो संग अक्षरा सिंह की रोमांटिक PICS लीक, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने दिखी, मिली बधाइयां
प्यार के लिए तरसती रहीं आमिर खान की हीरोइन! 50 की उम्र में जी रहीं सिंगल जिंदगी, बिना शादी के ही बन गईं मां
द ओवल में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया है गदर, बनाए हैं सबसे अधिक रन, एक्टिव बैटर केवल 1