कुसमुंडा खदान में कोयला लोडिंग को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 7 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में 24 मार्च को कोयला लोडिंग को लेकर हुए खूनी संघर्ष के मामले में कुसमुंडा पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है. फिलहाल, एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आपको बता दें कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कुसमुंडा खदान में कोल लिफ्टर के लोगों ने कोयला लोडिंग को लेकर जमकर मारपीट की थी. इस दौरान वहां लगी कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी.
इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. संबंधित मामले में कोरबा एएसपी जय प्रकाश बढ़ई ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों को गिरफ्तार करने प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें:- भालू के हमले से भाई को बचाने में दूसरा भाई भी हुआ लहूलुहान, इलाज जारी
ये भी पढ़ें:- कोण्डागांव में जवानों ने नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप किया ध्वस्त, सुरक्षा बल के हाथ लगे अहम दस्तावेज
ये भी पढ़ें:- नक्सलियों की मदद करने का आरोपी राजपत्रित अधिकारी एन वेंकट को मिली जमानत
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Korba news