रिपोर्ट: अनूप पासवान
कोरबा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक स्कूल टीचर द्वारा प्राइमरी स्कूल के बच्चों की पिटाई का मामला थाने पहुंच गया है. टीचर के इस तरह के बर्ताव से पूरे गांव में नाराजगी है और अब इस शिक्षिका के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई करने के मूड में आ गई है. पीड़ित स्टूडेंट्स के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कहा है कि जल्द ही एक्शन लिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर शिक्षिका की गिरफ्तारी भी की जाएगी.
ग्राम गोढ़ी में संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका अनुपमा मिंज द्वारा दो छात्राओं के साथ मारपीट किए जाने की बात जब परिजनों को पता चली तो दोनों बच्चों को लेकर वे सिविल लाइन थाने पहुंच गए. शिक्षिका के खिलाफ शिकायत कर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की. मेडिकल जांच में मारपीट की पुष्टि होने के बाद पुलिस शिक्षिका के खिलाफ जांच में जुट गई है.
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद शिक्षिका को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की घटना सामने आने के बाद स्कूलों में छात्रों को सजा देने के नाम पर की जाने वाली मारपीट का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है. इससे पहले भी छात्रों के साथ मारपीट के मामले सामने आए हैं, कुछ में पुलिस ने कार्रवाई भी की है.
.
Tags: Female Teacher, Korba news