होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Korba News: CM ने निभाया वादा तो छात्र गांव से पहुंच गया बहतराई खेल अकादमी, जानें पूरा मामला

Korba News: CM ने निभाया वादा तो छात्र गांव से पहुंच गया बहतराई खेल अकादमी, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा निभाया तो छात्र सीधे पहुंचा बहतराई खेल अकादमी.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा निभाया तो छात्र सीधे पहुंचा बहतराई खेल अकादमी.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक छात्र से किए अपने वादे को निभाया तो उस छात्र के सपनों को पंख लग गए. वह गांव के स् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अनूप पासवान

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक छोटे से गांव के छात्र रामनारायण श्रीवास के सपनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से पंख मिल गए. अब वह ऊंची उड़ान के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर छात्र को बहतराई खेल अकादमी में प्रवेश दिया गया है, जहां से प्रशिक्षण लेकर वह खेल की दुनिया में राज्य और देश का नाम रोशन करेगा.

कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोडा के बस्तीपारा बनिया गांव में रहने वाले छात्र राम नारायण श्रीवास को एथलेटिक्स में विशेष रुचि है. उसके विद्यालय में खेलकूद हुआ तो उसने 800 मीटर दौड़ में प्रथम और 1500 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया. उचित प्रशिक्षण के अभाव में वह राज्य स्तरीय खेल में स्थान नहीं बना पाया, जिसके कारण वह निराश हो गया था.

सीएम के सामने रखी थी बात
कुछ दिनों पहले ही ग्राम पिपरिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू होने पहुंचे तो रामनारायण को भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने का मौका मिला. उसने प्रशिक्षण दिलाने की मांग रखी ताकि वह एथलेटिक्स में आगे बढ़ सके. मुख्यमंत्री ने छात्र से वादा किया कि उसे बहतराई खेल अकादमी में प्रवेश दिलाएंगे.

खेलो इंडिया कैंप में पहुंचा छात्र
मुख्यमंत्री के निर्देश पर खेल विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए
ग्रामीण एथलीट रामनारायण को खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई बिलासपुर में प्रवेश कराया गया. अभी उसे असेसमेंट कैंप में रखा गया है. साथ ही रामनारायण का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है, जहां वह लगन के साथ ट्रेनिंग ले रहा है.

Tags: Chhattisgarh news, CM Bhupesh Baghel, Korba news, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें