छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधान सभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले ही नेताओं के बोल बिगड़ने लगे हैं. सोमवार को भारत बंद के अह्वान के दौरान कोरबा में कांग्रेसियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल ने केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर जमकर प्रहार किया. केंद्र सरकार को जन विरोधी बताते हुए किसानों के कर्ज़ माफी न करने के लिए सरकार को आड़े हाथों लिया.
धरना प्रदर्शन में अपने भाषण के दौरान विधायक जय सिंह अग्रवाल ने भाजपा और आरएसएस के खिलाफ जोश जोश में होश खो बैठे. कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल राफेल घोटाले का आरोप केन्द्र सरकार पर लगाया और कोंग्रेसियों को आह्वान करते हुए कह दिया कि कोई भी कांग्रेस का साथी प्रत्याशी भाजपा या आरएसएस के बहकावे में न आए. चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है, जीत कांग्रेस की होगी.
विधायक अग्रवाल ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो भारतीय जनता पार्टी के चड्ढी छाप आरआरएस के नुमाईंदों की चड्ढी उतार देंगे. कोरबा के सुभाष चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत सहित कांग्रेस के दूसरे दिग्गज नेता भी मंच पर मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: All India Congress Committee, Chhattisgarh news, Korba news, RSS
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय