कोरबा में भालुओ का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां इंसान और जानवरो के बीच संघर्ष का जारी है. कोरबा के लेमरू वन परिक्षेत्र के अरसेना में लालाराम नामक ग्रामीण पत्नी के साथ वापस घर जा रहा था, इसी दौरान उसका सामना भालू और उसके शावक से हो गया.
भालुओं को देख पति पत्नी जान बचाकर भागने लगे. इसी बीच भालू ने अपने शावक के साथ दौड़ाना शुरू कर दिया. पति पत्नी एक पेड़ के चारों ओर घूमते रहे. मादा भालू ने लालाराम की पत्नी पर हमला कर दिया.
पत्नी की जान खतरे में देख लालाराम सूझबूझ का परिचय दिया. भालू ने जैसे ही उसके बाएं हाथ को नोचने की कोशिश की, ग्रामीण ने अपना पूरा हाथ भालू के गले के अंदर डाल दिया. लालाराम ने बताया कि कुछ देर की जद्दोजहद के बाद उसने भालू को उठा कर पटक दिया.
इसके बाद शावक और मादा भालू ग्रामीण को छोड़ जंगल की तरफ भाग गए. घायल लालाराम का उपचार जिला अस्पताल कोरबा में चल रहा है. फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 24, 2017, 11:59 IST