होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Korba news: 75 हजार का iPhone दिलाने के बाद भी फांसी के फंदे पर झूल गया नशेड़ी बेटा, पिता की इच्छा रह गई अधूरी

Korba news: 75 हजार का iPhone दिलाने के बाद भी फांसी के फंदे पर झूल गया नशेड़ी बेटा, पिता की इच्छा रह गई अधूरी

मृतक युवक

मृतक युवक

पिता देवकीनंदन वैष्णव बेटे को एक इंजीनियर चाहते थे परंतु बेटा रायपुर जा कर विगड़ गया . वहां उसे नशे की लत लग गई . घर वा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अनूप पासवान
कोरबा. बेटे को इंजीनियर बनाने की चाहत में शिक्षक पिता ने उसे पढऩे के लिए रायपुर भेज दिया. लेकिन घर से दूर रहकर उसे नशे की उसे लत लग गई . कोरबा वापस आने पर बेटे ने आत्मघाती कदम उठाकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली. यह पूरा मामला कोरबा के सिविल लाइन पुलिस थाना अंतर्गत पोड़ीबाहर में देवकीनंदन वैष्णव का घर है. देवकीनंदन वैष्णव खुद कुरुडीह सरकारी स्कूल में शिक्षक है.
शुक्रवार सुबह शिक्षक पिता को घटना की जानकारी हुई कि उसके 22 साल के बेटे हिमांशु वैष्णव ने आत्महत्या कर ली है. पिता देवकीनंदन ने बताया कि गुरुवार रात बेटा घर लौटा, उसके बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया. शुक्रवार सुबह देर रात तक नहीं उठा तो उसे देखने कमरे में गए लेकिन वहां नहीं था. थोड़ी देर बाद लोगों से पता चला कि उसने पेड़ पर साड़ी से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया है.
75 हजार का दिलाया था आईफोन:
पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे को पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए राजधानी रायपुर भेजा था. कुछ दिनों में ही वह वहां गलत संगति में पड़ गया.कई बार समझाने के बाद भी उस पर कुछ असर नहीं हुआ. आए दिन नशा करना और घर पर उत्पात मचाना उसकी आदत बन गई थी. कुछ दिन पहले ही उसने 75 हज़ार का आईफोन जिद करके लिया था. उसकी हर इच्छा पूरी करते आ रहे था. अंत में उसने यह कदम उठा लिया.
मौके पर पहुंची पुलिस:
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि बच्चों की गैरजरूरी मांगे पूरी नहीं करनी चाहिए. दबाव बनाने पर उन्हें समझाने की कोशिश करनी चाहिए. अगर ना भी समझे तो नाजायज़ मांगे पूरी नहीं करनी चाहिए. अगर व्यवहार में नकारात्मक बदलाव देखे तो मनोवैज्ञानिक की सलाह लेनी चाहिए.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें