ऐसी लापरवाही, सरकारी स्कूल की जमीन को बंधक रख बैंक ने ग्रामीण को दे दिया लोन

सांकेतिक फोटो
कोरिया में एचडीएफसी बैंक ने ऐसी जमीन को बंधक रख ग्रामीण को तीन लाख रुपए से अधिक लोन दे दिया है, जो बैकुंठपुर के सरकारी स्कूल की जमीन है.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: September 6, 2017, 1:55 PM IST
कोरिया में एचडीएफसी बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बैंक ने अपने कागजों में ऐसी जमीन पर एक ग्रामीण को तीन लाख रुपए से अधिक लोन दे दिया है, जो बैकुंठपुर के सरकारी स्कूल की जमीन है.
पूरे मामले में बैंक प्रबंधन की लापरवाही खुलकर सामने आई है.
मिली जानकारी अनुसार बैकुंठपुर निवासी अनिता राम ने अपनी बासुदेवपुर की 17 एकड़ जमीन पर लोन के लिए एचडीएफसी बैंक में आवेदन किया.बैंक ने अनिता को उक्त जमीन पर 3 लाख 88 हजार 901 रुपए लोन सेंक्शन कर दिया.
बैंक ने अपने आॅनलाइन रिकॉर्ड में बंधक रखी जमीन का खसरा नंबर 18/1 तो दर्ज किया लेकिन, पता में बासुदेवपुर की जगह बैकुंठपुर लिख दिया.
राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में बैकुंठपुर में उक्त खसरा नंबर की जमीन रामानुज शासकीय स्कूल, बैकुंठपुर को आवंटित है.
सरकारी स्कूल की जमीन पर लोन देने का मामला सामने आने पर राजस्व विभाग का अमला हरकत में आया.
मामले में बैंक में बंधक रखे कागजात को देखने पर मामले में सच्चाई का पता लगा.
बैकुंठपुर के तहसीलदार टीआर देवांगन ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है. लापरवाही करने वाले जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाएगी.
पूरे मामले में बैंक प्रबंधन की लापरवाही खुलकर सामने आई है.
कोरिया के बैकुंठपुर तहसीलदार ने मामले में जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मिली जानकारी अनुसार बैकुंठपुर निवासी अनिता राम ने अपनी बासुदेवपुर की 17 एकड़ जमीन पर लोन के लिए एचडीएफसी बैंक में आवेदन किया.बैंक ने अनिता को उक्त जमीन पर 3 लाख 88 हजार 901 रुपए लोन सेंक्शन कर दिया.
बैंक ने अपने आॅनलाइन रिकॉर्ड में बंधक रखी जमीन का खसरा नंबर 18/1 तो दर्ज किया लेकिन, पता में बासुदेवपुर की जगह बैकुंठपुर लिख दिया.
राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में बैकुंठपुर में उक्त खसरा नंबर की जमीन रामानुज शासकीय स्कूल, बैकुंठपुर को आवंटित है.
सरकारी स्कूल की जमीन पर लोन देने का मामला सामने आने पर राजस्व विभाग का अमला हरकत में आया.
मामले में बैंक में बंधक रखे कागजात को देखने पर मामले में सच्चाई का पता लगा.
बैकुंठपुर के तहसीलदार टीआर देवांगन ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है. लापरवाही करने वाले जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाएगी.