रिपोर्ट – रामकुमार नायक
महासमुंद. एक बार फिर सस्ते सफर के लिए जान जोखिम में डालने का मामला सामने आया है. जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम कसीहींबाहरा पड़ाव के पास गुरुवार दोपहर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 24 लोग घायल हुए और सड़क पर देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में भर्ती कराया गया. 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है. दो दिन के भीतर पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह दूसरा बड़ा मामला है.
जानकारी के मुताबिक पिकअप में लगभग 30 से 35 लोग सवार होकर लक्ष्मीपुर से केसवा, महासमुंद चौथिया जा रहे थे. तभी कसीहिबाहरा पडाव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डायल 112 एवं टोल प्लाजा एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा लाया गया.
शादी के बाद मातम! ट्रैक्टर में जा भिड़ी पिकअप, तीन की मौत पर क्यों हुआ भयानक हादसा?
गौरतलब है कि बीते मंगलवार की रात महासमुंद में ही नेशनल हाईवे 53 पर दौड़ते एक पिकअप वाहन की भिड़ंत खड़े ट्रैक्टर से हो गई थी, जिसमें तीन लोगों की जान गई थी. असल में सस्ते में सफर के चलते लोग मालवाहक वाहनों में सवार हो जाते हैं और यह हादसों का बड़ा कारण बन रहा है. ऐसे वाहनों पर कभी-कभार की जाने वाली चालानी कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है.
.
Tags: Mahasamund News, Road accident
द ओवल में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया है गदर, बनाए हैं सबसे अधिक रन, एक्टिव बैटर केवल 1
एक दिन में कितने घंटे इस्तेमाल करना चाहिए हेडफोन, आधे से ज़्यादा लोग सच से अनजान, रहता है बहरे होने खतरा
Priya Prakash Varrier का दावा, आंख मारने का आइडिया मेरा था, निर्देशन ने उड़ाया मजाक, दी ये दवा लेने की सलाह