होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /शादी के बाद मातम! ट्रैक्टर में जा भिड़ी पिकअप, तीन की मौत पर क्यों हुआ भयानक हादसा?

शादी के बाद मातम! ट्रैक्टर में जा भिड़ी पिकअप, तीन की मौत पर क्यों हुआ भयानक हादसा?

X
महासमुंद

महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 नरतोरा के पास सड़क हादसा

Road Accident : अच्छी खासी रफ्तार से दौड़ती पिकअप गाड़ी एक खड़े ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ गई. कई घायलों को अस्पताल भेजा गया ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जो पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें रामपुर के करीब तीन दर्जन लोग सवार थे.
जहां हादसा हुआ, हाईवे पर वह हिस्सा ‘ब्लैक स्पाॅट’ है, जहां एक बार फिर सड़क पर खून बहा.

रिपोर्ट – रामकुमार नायक

महासमुंद. नरतोरा के पास एनएच-53 पर खड़े ट्रैक्टर से एक पिकअप वाहन की जबरदस्त भिड़ंत के हादसे से खलबली सी मच गई. तीन लोगों की मौत और करीब दो दर्जन लोगों के घायल हो जाने से रात के वक्त ही रेस्क्यू को लेकर अफरातफरी दिखी. आनन फानन में घायलों को अस्पताल भेजा गया और कम से कम आधा दर्जन लोगों की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि किसी शादी समारोह से रामपुर के कई लोग एक पिकअप वाहन से लौट रहे थे.

घटना रात साढ़े नौ बजे की है. पिथौरा SDOP प्रेमलाल साहू ने बताया कि पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर में तीन की मौत हुई, दो बच्चों समेत छह लोग गंभीर हैं. इसके साथ ही 22 घायल बताए जा रहे है. ग्रामीणों के अनुसार झलप क्षेत्र के तेलीबांधा के दो वहीं रामपुर के एक व्यक्ति की मौत हुई है. रामपुर के महिला, पुरुष, बच्चे सहित 31 लोग मालवाहक पिकअप से शादी से लौट रहे थे. इसी बीच नरतोरा के पास भिड़ंत  हुई. दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय पुलिस और डायल 112 ने घायल लोगों को पुलिस अस्पताल पहुंचाया.

कहां हुई चूक और क्या मिला हादसे से सबक?

असल में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कई बार लोग सस्ते सफर के चक्कर में मालवाहक वाहनों पर सवार हो जाते हैं. ये वाहन भी कुछ पैसों के लिए जान जोखिम में डालने वाले इस सफर को शह देते हैं. मालवाहकों पर कभी-कभार चालानी कार्रवाई होती है, पर नाकाफी ही रहती है.

दूसरी अहम बात यह भी है कि जहां मंगलवार की रात यह हादसा हुआ, वह नरतोरा मोड़ जिले के 13 ब्लैक स्पॉटों में शुमार है. इसका मतलब है कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र है और यहां सावधानी बरतने की चेतावनी दी जाती है. इसके बावजूद यहां वाहन लापरवाही से चलते हुए दिखते हैं.

Tags: Mahasamund News, Road accident

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें