होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Cyber Fraud: क्या आपको भी आते हैं नौकरी के मैसेज? तो हो जाएं सावधान, न करें रिस्पांस

Cyber Fraud: क्या आपको भी आते हैं नौकरी के मैसेज? तो हो जाएं सावधान, न करें रिस्पांस

X
नौकरी

नौकरी लगाने के बहाने युवाओं को शिकार बना रहे साइबर ठग

Mahasamund News: साइबर ठग जॉब का ऑफर देकर बेरोजगार युवक-युवतियों को झांसा देते हैं. इसके बाद अलग-अलग प्रक्रिया से उनसे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रामकुमार नायक

महासमुंद: टेलीग्राम, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया से पार्ट टाइम या ऑनलाइन जॉब का ऑफर मिलने पर संपर्क करने से पहले एक बार विचार कर लें. यह साइबर ठगों की एक चाल भी हो सकती है. इस ऑफर के तहत काम करने पर आपके बैंक खाते भी खाली हो सकते हैं.

दरअसल, साइबर ठग इस तरह के जॉब ऑफर देकर बेरोजगार युवक-युवतियों को झांसा देते हैं. इसके बाद अलग-अलग प्रक्रिया से उनसे लाखों रुपये जमा करवा रहे हैं. इस तरह की शिकायतें साइबर पुलिस को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 में लगातार मिल रही हैं.

इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने साइबर अलर्ट जारी करते हुए युवक-युवतियों को सतर्क रहने कहा है. महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बीते एक साल में जिले में साइबर ठगी के 20 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं ऑनलाइन पोर्टल पर 45 शिकायत मिल चुकी हैं.

साइबर ठग ऐसे कर रहें है ठगी
जॉब की तलाश में कई युवक-युवतियां कई वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं. इस दौरान अपना मोबाइल नंबर भी देते हैं. साइबर ठग इन मोबाइल नंबरों पर इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, वाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया के जरिए पार्ट टाइम-ऑनलाइन जॉब के ऑफर वाले मैसेज भेजते हैं. इसमें अलग-अलग टास्क पूरा करने के एवज में पैसा देने का दावा करते हैं. जैसे किसी पते को गूगल मैप में ढूंढना, फिर उसका स्क्रीन शॉट भेजने कहा जाता है. टास्क पूरा करने पर शुरुआत में कुछ पैसा दिए जाते हैं. इसके बाद लोगों का भरोसा जीतने के बाद पेड टास्क देते हैं.

पहले देते हैं पैसा फिर हड़प लेते हैं रकम
इसमें पहले पीड़ित को कुछ राशि उनके फोन पे, गूगल पे एकाउंट में जमा करने को कहा जाता है. टास्क पूरा करने पर इसमें से कुछ राशि वापस की जाती है. धीरे-धीरे पीड़ित ठग के झांसे में आकर अधिक राशि जमा करते चला जाता है. इसके बाद ठग उनके जमा हुए राशि को वापस करने के नाम पर भी टैक्स, क्लीयरेंस आदि के नाम पर राशि लेते हैं. इस तरह पीड़ित की बड़ी रकम को ठग लिया जाता है.

Tags: Chhattisgarh news, Cyber Fraud, Mahasamund News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें