होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /पान मंदिर...50 साल पुरानी दुकान, यहां है 20 से 1200 रुपये तक का पान, फ्लेवर कई, विदेशों तक डिमांड

पान मंदिर...50 साल पुरानी दुकान, यहां है 20 से 1200 रुपये तक का पान, फ्लेवर कई, विदेशों तक डिमांड

X
महासमुंद

महासमुंद जिले के पटेवा चौक पर स्थित है केशव पान मंदिर

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के पटेवा शहर की Famous Paan Shop केशव पान मंदिर के पान की विदेशों में भी डिमांड है. यहां 20 स ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रामकुमार नायक

महासमुंद: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ओडिशा नेशनल हाईवे 53 पर स्थित पटेवा शहर, जहां केशव पान मंदिर है. इस शॉप की शुरुआत आज से लगभग 50 वर्ष पहले एक छोटी सी दुकान के रूप में की गई थी. हालांकि, जैसे-जैसे जमाने में बदलाव आते गए, वैसे-वैसे लोगों के स्वाद के मद्देनजर इसमें नए-नए फ्लेवर को शामिल किया गया. इस पान की दुकान पर आपको 20 से 1200 रुपये तक के पान मिल जाएंगे. इसके अलावा अलग-अलग फ्लेवर के साथ कई वैरायटी के पान मिल जाएंगे.

केशव पान मंदिर पटेवा के संचालक हितेश देवांगन ने बताया कि पान बनाने का काम पुश्तैनी है. अपने पुश्तैनी काम को ही नया कलेवर देने के लिए हितेश ने अलग-अलग फ्लेवर के पान बनाने का काम शुरू किया. उनका कहना है कि मीठा मसाला पान में उनके यहां बहुत सारी वैरायटी हैं. सबसे कम दाम में मीठा पान 20 रुपये में मिलता है. यहां 1000 से 1200 रुपये तक के मीठे पान बनाए जाते हैं.

रसमलाई, राजभोग फ्लेवर मौजूद
हितेश ने बताया कि पान मंदिर में रसमलाई, कुल्फी, राजभोग, चॉकलेट, मैंगो, ऑरेंज फ्लेवर के पान मिलते हैं. जिसका टेस्ट सब बहुत पसंद करते हैं. केशव पान मंदिर की दूसरी शाखा रायपुर के टिकरापारा थाना के सामने संजय नगर में है. महासमुंद के अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी केशव पान मंदिर के पान को लोग पसंद कर रहे हैं.

विदेशों में भेजा गया पान
आगे बताया कि पटेवा का पान महासमुंद जिला व छत्तीसगढ़ ही नहीं विदेशों तक जा रहा है. विदेश में रहने वाले भारतीयों के अलावा स्विट्जरलैंड, बैंकॉक में भी पटेवा का पान भेजा जा चुका है. आप भी पान का ऑर्डर देने के लिए केशव पान मंदिर के संचालक हितेश देवांगन के मोबाइल नंबर 9770421114 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Mahasamund News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें