जिले में पिछले 2-3 दिनों से हो रही लगातार बारिश से किसानों को राहत की सांस मिली है.
सुहावने मौसम के साथ किसानों की धान की रोपाई भी शुरू हो गई है. किसान सुबह से ही अपने खेतों में काम करने में जुट जाते हैं. इस दौरान किसान खेतों में बुआई और जुताई करते नज़र आते हैं.
बता दें कि भीषण गर्मी के बाद आई बारिश ने लोगों के चेहरे पर खुशी की रौनक ले आई है. सभी को गर्मी से निजात पाने के लिए लंबे समय से बरसात का इंतजार था. वहीं पिछले 2-3 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से लोगों में खुशी है.
किसानों की धान रोपाई में बरसात ना होने की वजह से निरंतर देरी होती जा रही थी. इस बीच अब बरसात होने से धान की रोपाई भी शुरू हो गई है. किसान अपने खेतों में जुताई और खरपतवार का काम कर रहे हैं.
किसान अभी हाल ही के बारिश को धान की बुआई के लिए उचित मान रहे हैं. लेकिन आगे की अच्छी खेती के लिए और अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं.
वहीं महासमुंद कृषि विभाग के उप संचालक व्हीपी चौबे एक अच्छी खेती के लिए 100 एमएम बरसात को सही मानते हैं. इसके एवज में 97 एमएम बारिश जिले में हो चुकी है, जो किसानों के लिए अनुकूल है.
हालांकि विभागीय अधिकारी इस साल जिले में अच्छी फसल होने की बात भी कर रहे हैं. वहीं बारिश से मौसम के तापमान में भी कमी आई है. तेज बरसात से मौसम सुहावना हो गया है. साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से निजात भी मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 30, 2017, 14:47 IST