महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत रसोड़ा गांव से 10 बकरे बकरियों की चोरी
रिपोर्ट : राम कुमार नायक
महासमुंद. आपने सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल, पैसों की चोरी के मामले तो बहुत सुने होंगे, लेकिन महासमुंद जिले के बसना में बाघ के घर से बकरियों की चोरी का अनोखा मामला 4 फरवरी को सामने आया है. बसना थाना के रसोड़ा गांव में आधी रात को लग्जरी कार में आए चोर लाखों की बकरियां उठाकर फरार हो गए. यह मामला गांव के दिलीप बाघ के घर का है. एक साथ दस बकरे-बकरियों की चोरी से युवक के रातों की नींद उड़ गई है. युवक ने बताया कि चोर उसकी दस बकरियों को रात के अंधेरे में चुरा ले गए.
दिलीप बाघ ने बताया कि पहले लोगों को जगाने के लिए आवाज लगाई. कोई मदद करने बाहर नहीं निकला. बाघ ने सजगता से उस कार का नंबर नोट कर लिया है. दिलीप ने बिना देर किए बसना थाना पहुंच कर वारदात की शिकायत की. बसना थाना पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पहुंची और गाड़ी नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दिया. पुलिस ने रविवार को मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से चोरी के 10 बकरे-बकरियां भी बरामद कर लिए गए हैं.
बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने कहा कि बकरे की चोरी मामले में जांजगीर जिले के बम्हनीडीह के रहनेवाले दो लोगों को गिरफ्तार कर 10 बकरे बरामद किए गए हैं. इस चोरी में शामिल 4 अन्य लोगों की तलाश जारी है. गिरफ्तार दोनों आरोपी पिछले एक महीने में 120 से अधिक बकरे बकरियां की चोरी कर चुके हैं. कई थानों में भी उनके नाम पर चोरी और लूट की शिकायत दर्ज है.
पुलिस ने बताया कि यह बकरा चोर गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था. अब तक लाखों रुपए के बकरे-बकरियों की चोरी कर बाजार में बेच चुका है. पिछले महीने महासमुंद जिले के डोंगरीपाली, सांकरा, बैतरी, नगेड़ी, झारमुडा, परसापाली गांव में बकरा चोरी की घटना को भी इसी गिरोह ने अंजाम दिया था।
दिलीप बाघ बकरियों की चोरी की घटना से काफी दुखी हो गए थे, लेकिन जैसे ही खबर सामने आई कि बसना थाना पुलिस ने मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के 10 बकरे बरामद कर लिए हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. चोरी की बकरियां तो मिल गई हैं, लेकिन अब तक बकरियों के मालिक दिलीप बाघ के पास नहीं पहुंची हैं. बाघ को बकरियों और चोरों के कोर्ट में पेश होने तक और इंतजार करना पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisagrh news, Mahasamund News, Theft